Live
Search
Home > मनोरंजन > शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा, जब रवि किशन और आसिफ शेख पर गिरा 500 किलो का पेड़ !

शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा, जब रवि किशन और आसिफ शेख पर गिरा 500 किलो का पेड़ !

फिल्म 'भाभी जी घर पर हैं' के ट्रेलर लॉन्च पर रवि किशन और आसिफ शेख ने एक खौफनाक हादसे को याद किया, शूटिंग के दौरान उन पर 500 किलो का विशाल पेड़ गिर गया था. खुशनसीबी से दोनों कलाकार Narrow Escape करने में सफल रहे, जिसे उन्होंने अपनी Second Life बताई है. इस घटना ने फिल्म इंडस्ट्री में क्रू और एक्टर्स की Safety Standards और लोकेशन पर मौजूद Emergency Backup की जरूरत को लेकर एक गंभीर बहस छेड़ दी है.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: January 20, 2026 09:57:01 IST

Mobile Ads 1x1

Accident on shooting : मनोरंजन की दुनिया जितनी चमक-धमक भरी दिखती है, इसके पीछे का जोखिम कभी-कभी रोंगटे खड़े कर देने वाला होता है. हाल ही में, फिल्म ‘भाभी जी घर पर है’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक पुरानी और खौफनाक घटना का जिक्र हुआ है, जिसने सबको हैरान कर दिया है यह बात तब की है जब फिल्म की शूटिंग के दौरान एक 500 किलो का पेड़ सेट पर गिर गया था, ‘विभूति नारायण मिश्रा’ के किरदार से घर-घर में मशहूर एक्टर रवि किशन और आसिफ शेख बाल-बाल बचे थे. 

कैसे हुआ यह हादसा?

फिल्म के एक सीन की शूटिंग चल रही थी. सेट पर पूरी टीम अपने शॉट के लिए तैयार थी. तभी अचानक मौसम बदला और पेड़ की जड़ें कमजोर होगी थी देखते ही देखते 500 किलो का एक विशाल पेड़ नीचे गिर पड़ा. जिस जगह यह पेड़ गिरा, वहां से कुछ ही दूरी पर रवि किशन और आसिफ शेख खड़े थे. अगर वे एक सेकंड की भी देरी करते, तो यह हादसा जानलेवा भी साबित हो सकता था. पेड़ के गिरते ही सेट पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. 

रवि किशन और आसिफ शेख का अनुभव

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर इस घटना को याद करते हुए एक्टर रवि किशन भावुक हो गए थे. उन्होंने बताया, वह पल ऐसा था जैसे मौत सामने खड़ी हो. हमें संभलने का मौका तक नहीं मिला, बस ईश्वर की कृपा थी कि हम सही समय पर वहां से हट गए थे. वहीं, एक्टर आसिफ शेख ने कहा कि शूटिंग के दौरान सुरक्षा के इंतजाम तो होते है, लेकिन कुदरत और भगवान के आगे किसी की नहीं चलती है. उन्होंने इस घटना को अपना ‘दूसरा जन्म’ भी बताया दिया है. हादसे के बाद कुछ देर के लिए शूटिंग रोक दी गई थी क्योंकि पूरी यूनिट सदमे में थी. 

सेट पर सुरक्षा को लेकर उठे सवाल पर सवाल

इस घटना के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शूटिंग के दौरान कलाकारों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को लेकर चर्चा शुरू हो गई है जैसे शूटिंग में पुराने पेड़ों या पुरानी इमारतों के पास काम करना पड़ता है.  इमरजेंसी बैकअप होना सेट पर ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए तुरंत मेडिकल टीम मौजूद रहे. शूटिंग शुरू होने से पहले लोकेशन का सही से मुआयना किया जाना . 

फैंस के बीच चर्चा
जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई, फैंस अपने चहेते सितारों की सलामती के लिए दुआएं मांगने लगे और लोगों का कहना है कि पर्दे पर हमें हंसाने वाले ये कलाकार अपनी जान जोखिम में डालकर हमारा मनोरंजन करते है. ‘भाभी जी घर पर हैं’ फिल्म को लेकर अब दर्शकों में और भी उत्सुकता बढ़ गई है. लोग न सिर्फ इसकी कहानी बल्कि उन चुनौतियों को भी देखना चाहते है जिनसे गुजरकर यह फिल्म बनी है. रवि किशन और आसिफ शेख का सुरक्षित होना उनके फैंस के लिए सबसे बड़ी राहत की बात है. 

MORE NEWS

 

Home > मनोरंजन > शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा, जब रवि किशन और आसिफ शेख पर गिरा 500 किलो का पेड़ !

Archives

More News