KRK Arrest:अपने विवादित ट्वीट की वजह से विवादों में रहने वाले अभिनेता-निर्माता कमाल राशिद खान उर्फ केआरके को मुंबई में 2020 के एक विवादास्पद ट्वीट मामले में गिरफ्तार किया गया है। खबरों के मुताबिक केआरके को मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस के अनुसार उन्हें आज बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें इस गिरफ्तारी की वजह एक विवादित ट्वीट बताया जा रहा है। दरअसल केआरके ने एक नामचीन व्यक्ति पर आपत्तिजनक ट्वीट किया था, जिसके बाद मलाड पुलिस स्टेशन मे FIR दर्ज कराई गई थी। खबर ये भी है कि पुलिस दो साल से कमाल खान को ढूंढ रही थी लेकिन कमाल मुंबई में नही थे। कल जैसे ही कमाल एयरपोर्ट पर लैंड हुए। पुलिस को पता चला और एयरपोर्ट से ही उनको अरेस्ट कर लिया गया।
बता दें केआरके पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर धर्म को लेकर विवादित ट्वीट किया था। उनके खिलाफ युवा सेना के अध्यक्ष राहुल कनाल ने शिकायत भी दर्ज करवाई थी। अब जब वह अरेस्ट हो गए हैं तो राहुल खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह मुंबई पुलिस की कार्रवाई का स्वागत करते हैं। वह सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट करता है। भद्दी भाषाओं का इस्तेमाल करता है। यह सोसाइटी के लिए एक्सेप्टेबल नहीं है। पुलिस ने उसे अरेस्ट करके एक तगड़ा मैसेज दिया है।
Such haters and inhuman individuals should not be given such a platform where they could practice hatred and spread venom by dividing sects, @TwitterSupport @Twitter please if you could suspend @kamaalrkhan account for his habitual behaviour of spreading hatred !!! pic.twitter.com/kyA5BS2OLd
— Rahool N Kanal (@RahoolNKanal) April 30, 2020
बता दें केआरके ने अनुष्का और विराट पर तंज भरा ट्वीट किया था। विराट कोहली के मेंटल हेल्थ को लेकर केआरके ने ट्वीट कर लिखा- ‘विराट कोहली इंडिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें डिप्रेशन की समस्या है। ये रिजल्ट है एक हीरोइन से शादी करने का। अनुष्का को अब इस बात को दिमाग में बैठा लेना चाहिए कि उनको (विराट) डिप्रेशन की प्रॉब्लम है’। हालांकि खूब आलोचना होने के बाद केआरके ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया। केआरके यहीं नहीं रुके उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा- ‘एक नॉर्थ इंडिया के मजबूत लड़के (विराट कोहली) को डिप्रेशन की बीमारी कैसे हो गई।
Ek North Indian strong boy #ViratKohli𓃵 Ko Depression Ki Beemari Kaise Ho Gayee? Ispe Video Banta Hi hai. Should I make the video? Like for YES, RT for NO.
— KRK (@kamaalrkhan) August 27, 2022
इसके बाद उन्होंने फिर से एक फॉलोअप ट्वीट किया और टीम के चयनकर्ताओं तक पर सवाल उठा दिए। केआरके ने लिखा- ‘मुझे समझ नहीं आ रहा, जब विराट कोहली ने खुद बताया था कि वह डिप्रेशन का शिकार है तो एशिया कप 2022 में क्यों हैं, क्या सेलेक्टर्स को भी डिप्रेशन की समस्या है।’ केआरके के इन ट्वीट्स के बाद मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जहां कुछ यूजर्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, तो वहीं कुछ चुटकी लेते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कुछ दिन पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक अंग्रेजी अखबार को और स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वो मानसिक तौर पर कमजोर महसूस कर रहे थे।
I simply can’t understand, when #ViratKohli himself is accepting that he is having depression problem, then how he is in the team for #AsiaCup2022! Are selectors also having depression problem?
— KRK (@kamaalrkhan) August 27, 2022
ये भी पढ़े – कार्तिक आर्यन ने 9 करोड़ के पान मसाला के एड को ठुकराया, सोशल मीडिया पर हो रही एक्टर की तारीफ
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.