2
The Kerala Story 2 : विवादों में रही मशहूर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का अब दूसरा पार्ट आने वाला है, जिसका नाम ‘द केरला स्टोरी 2 गोज बियॉन्ड’ रखा गया है. हाल ही में फिल्म मेकर्स ने इसका एक बहुत ही डरावना और भावुक मोशन पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में कुछ महिलाओं के चेहरे दिखाए गए है जो नकाब से ढके है, लेकिन उनके माथे पर तिलक लगा है और आंखों से आंसू बह रहे है. यह पोस्टर सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है और लोगों के बीच फिर से इस फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
इस बार फिल्म की टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. फिल्म में इस बार अदा शर्मा की जगह उल्का गुप्ता, अदिति भाटिया और ऐश्वर्या ओझा जैसी नई एक्ट्रेस नजर आएंगी. साथ ही, फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी इस बार कामाख्या नारायण सिंह ने संभाली है. मेकर्स का दावा है कि इस दूसरे भाग की कहानी पहले से भी ज्यादा चौंकाने वाली होगी और इसमें उन सच्चाइयों को दिखाया जाएगा जो अब तक दुनिया के सामने नहीं आई है.
अगर आप इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. फिल्म का पहला टीज़र इसी 30 जनवरी को रिलीज कर दिया जाएगा. वहीं, यह पूरी फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. फिल्म को लेकर अभी से ही लोगों के बीच काफी उत्सुकता देखी जा रही है.