संबंधित खबरें
'मेरी जिंदगी में कई मर्द … ' खूबसूरत हसीना ने शादी और डेट को लेकर खोल दिए कई राज, सुन दंग रह गए लोग
'मुझ पर जलती सिगरेट फेंकी, कमरे में बंद कर दिया…',Preity Zinta ने अपने बॉयफ्रेंड को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा
इस साउथ सुपरस्टार ने चीन को दिखाई औकात, एक फिल्म ने लूट लिया चीनी मार्केट, नोट गिनते-गिनते थक गए फिल्ममेकर
इस फिल्म में हीरो-हीरोइन के बीच शूट हुआ था 4 मिनट लंबा किसिंग सीन, देश में छिड़ गया था विवाद, बैन हो गई थी फिल्म
Pataal Lok 2 Trailer: इस बार खूब पिटा 'हाथीराम', नए विलेन देखकर फटी रह जाएंगी आखें, खली 'हथौड़ा त्यागी' की कमी
इस बड़ी सुपरस्टार को 'मनहूस' मानने लगे थे लोग, फिल्म में दिख गई तो…, आज टैलेंट को सलाम करते हैं लोग
India News (इंडिया न्यूज), Hyderabad Pushpa 2 Premiere : मेगा स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर फैंस का क्रेज एक अलग ही लेवल पर है। फैंस बेसब्री के साथ ‘पुष्पा 2’ फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हादसा हो गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। असल में पूरा मामला बुधवार रात है, जहां पर अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे। अल्लू अर्जुन को देखने के लिए फैंस थिएटर के बाहर जुटे हुए थे। इसी बीच लोगों में धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें कई लोग गिर पड़े, जिससे कुछ घायल हो गए। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को भी हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। यहां पर एक महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन लोगों का इलाज चल रहा है।
अब संध्या थिएटर में मची भगदड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ फैंस को बेहोश देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि अल्लू अर्जुन के देर से पहुंचने के कारण फैंस की भीड़ बढ़ गई थी, जिससे स्थिति बिगड़ गई। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म ‘पुष्पा 2’ गुरुवार 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
#WATCH | Telangana: Fans of actor Allu Arjun thronged the Sandhya theatre in Hyderabad ahead of the premiere show of his film ‘Pushpa 2: The Rule’ tonight. Police resorted to mild lathicharge to control the crowd. pic.twitter.com/jhRvfB7D3m
— ANI (@ANI) December 4, 2024
हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग रखी गई थी। यहां पर अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे। अल्लू अर्जुन के पहुंचने की वजह से स की भारी भीड़ इकट्ठा हुई। हालांकि, सिक्योरिटी और पुलिस की कमी के कारण स्थिति संभालने में दिक्कत हुई। फैंस को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
#WATCH | Andhra Pradesh: Fans of actor Allu Arjun celebrate and burst crackers outside the Sailaja Theatre in Vijayawada ahead of the premiere show of his film ‘Pushpa 2: The Rule’ tonight. pic.twitter.com/ajOsXn9yVa
— ANI (@ANI) December 4, 2024
बता दें कि बेंगलुरु के डिप्टी कमिश्नर ने सुरक्षा कारणों के चलते फिल्म की आधी रात और सुबह की स्क्रीनिंग कैंसिल करने का आदेश दिया है। सरकार ने प्रीमियर के लिए सुबह 9:30 बजे से लेकर 5 दिसंबर की रात तक स्क्रीनिंग की इजाजत दी थी। तेलंगाना सरकार ने 8 दिसंबर तक सिंगल स्क्रीन थिएटरों में टिकट की कीमत 150 रुपये तक बढ़ाने की मंजूरी दी। पुष्पा 2 तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मलयाली भाषा में रिलीज होगी। इसके अलावा ये पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो बांग्ला में भी रिलीज हो रही है। फिल्म को स्टैंडर्ड, 3D, IMAX, 4DX, D-BOX फॉर्मेट में रिलीज किया गया है।
#WATCH | Andhra Pradesh: Fans of actor Allu Arjun celebrate and burst crackers outside the Sailaja Theatre in Vijayawada ahead of the premiere show of his film ‘Pushpa 2: The Rule’ tonight. pic.twitter.com/ajOsXn9yVa
— ANI (@ANI) December 4, 2024
शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला, पहली तस्वीर आई सामने
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.