Live
Search
Home > मनोरंजन > Aadat: रिलीज होते ही छाया हनी सिंह का नया गाना ‘आदत’, वाणी कपूर संग जबरदस्त डांस ने मचाया इंटरनेट पर तूफान

Aadat: रिलीज होते ही छाया हनी सिंह का नया गाना ‘आदत’, वाणी कपूर संग जबरदस्त डांस ने मचाया इंटरनेट पर तूफान

Aadat: हनी सिंह का नया गाना 'आदत' रिलीज हो गया है. इस गाने में वह एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. गाने में एपी ढिल्लों भी हैं.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: December 22, 2025 17:57:59 IST

Aadat Song: सिंगर हनी सिंह अपने हिट गानों के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने गाने ‘आदत’ के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर और एपी ढिल्लों के साथ कोलैबोरेट किया है. 3 मिनट और 42 सेकंड के वीडियो में हनी सिंह वाणी कपूर के साथ गाते और डांस करते दिख रहे हैं. यह गाना ’51 ग्लोरियस डेज़’ एल्बम का है.

वाणी कपूर दो लोगों के साथ डांस करती दिखीं

गाने में वाणी कपूर कई शानदार आउटफिट्स में डांस करती नज़र आ रही हैं. वह कभी एपी ढिल्लों के साथ तो कभी हनी सिंह के साथ डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में समुद्र, एक स्विमिंग पूल, एक घोड़े का अस्तबल और एक आलीशान घर दिखाया गया है.

गाने के राइटर और डायरेक्टर

‘आदत’ के बोल हनी सिंह, एपी ढिल्लों और शिंदा कहलों ने लिखे हैं. इस गाने का म्यूज़िक विनोद वर्मा ने कंपोज़ किया है. वीडियो को मिहिर गुलाटी ने डायरेक्ट किया है. इसे इंस्टाग्राम के अलावा यूट्यूब पर भी देखा जा सकता है. लगभग तीन घंटे में इस गाने को यूट्यूब पर 781,000 व्यूज़ मिल चुके हैं.

वाणी कपूर का वर्क फ्रंट

वाणी कपूर ने 2017 में रिलीज़ हुए गाने ‘मैं यार मनाना नी’ में शानदार डांस परफॉर्मेंस दी थी. वह आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म ‘रात 2’ में नजर आई थीं. वह फिल्म ‘अबीर गुलाल’ में भी नज़र आई थीं, हालांकि यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई थी. वह जल्द ही फिल्म ‘बदतमीज गिल’ का हिस्सा होंगी.

MORE NEWS