Live
Search
Home > मनोरंजन > एक ने दो नहीं पूरे 47 बार Aamir Khan ने इस हसीना को किया Kiss, एक्ट्रेस की हालत देख सेट पर पसर गया था सन्नाटा

एक ने दो नहीं पूरे 47 बार Aamir Khan ने इस हसीना को किया Kiss, एक्ट्रेस की हालत देख सेट पर पसर गया था सन्नाटा

Aamir khan kissed Karishma kapoor : 90 के दशक में करिश्मा कपूर और आमिर खान का राजा हिंदुस्तानी में किसिंग सीन फिल्म जगत में सबसे ज़्यादा चर्चा में रहा था. आज हम आपकों उसी सीन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस एक सीन को करने के लिए आमिर खान ने 47 बार करिश्मा के लिप किस किया था?

Written By: preeti rajput
Last Updated: September 14, 2025 16:31:00 IST

Aamir khan kissed Karishma kapoor 47 Times: फिल्म बनाना कोई आसान काम नहीं है. आदर्श लोकेशन चुनने से लेकर एक बेहतरीन शॉट देने तक, टीम की मदद से एक अच्छी फिल्म बनती है. हालांकि, कई बार कलाकारों को कई कारणों से अपने सीन को निभाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार, एक परफेक्ट शॉट पाने के लिए कई बार सीन शूट करना पड़ता है. आज हम आपको एक ऐसे ही आमिर खान (Aamir Khan) और करिश्मा (Karishma Kapoor) की कहानी बताएंगे, जिन्होंने एक परफेक्ट इंटिमेट सीन ( Aamir Karishma Intimate Scene) करने के लिए 47 रीटेक और 3 दिन से ज़्यादा शूटिंग की.

पूरे 47 बार किया गया किस

हम बात कर रहे हैं आमिर खान और करिश्मा कपूर की, जो अपनी हिट फिल्म राजा हिंदुस्तानी में इंटिमेट सीन दे रहे थे. इस एक्टर को एक इंटिमेट सीन देते समय काफी दिक्कत हुई और उन्होंने एक सीन को 10 या 20 बार नहीं, बल्कि 47 बार शूट किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजा हिंदुस्तानी की शूटिंग लोकेशन पहाड़ों पर थी. कड़ाके की ठंड के कारण कलाकारों के लिए शूटिंग करना मुश्किल हो रहा था. सितारे ठंड से कांप रहे थे, इसलिए शॉट लेने के लिए शूटिंग तीन दिन के लिए टाल दी गई.

कितने बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा कपूर की मां बबीता कपूर भी सेट पर मौजूद थीं. आमिर खान ने पहले फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था, लेकिन डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने उन्हें फिल्म करने के लिए मना लिया था. बजट की बात करें तो, राजा हिंदुस्तानी 6 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, लेकिन इसने अपने बजट से 10 गुना ज़्यादा कमाई की. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 78 करोड़ रुपये कमाए और सितारों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?