ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Aashram Season 3 Trailer इस बार क्या खुलेगा बाबा निराला के बदनाम दरवाजे के पीछे का राज!

Aashram Season 3 Trailer इस बार क्या खुलेगा बाबा निराला के बदनाम दरवाजे के पीछे का राज!

BY: India News Desk • LAST UPDATED : May 13, 2022, 2:26 pm IST
ADVERTISEMENT
Aashram Season 3 Trailer इस बार क्या खुलेगा बाबा निराला के बदनाम दरवाजे के पीछे का राज!
 इंडिया न्यूज़, मुंबई:

Aashram Season 3 Trailer: ओटीटी प्लेटफॉर्म आज एंटरटेनमेंट का नया माध्यम बन चुके हैं। बता दें कि ओटीटी पर रिलीज वेब सीरीज दर्शकों को बहुत पसंंद आ रही है। ऐसे में कई बार सीरीज के कई सीजन बैक टू बैक हिट होते हैं। ऐसी ही एक सीरीज है बॉबी देओल की आश्रम। बता दें कि इसके अब तक दो सीजन आ चुके हैं और दोनो सीजन हिट रहे है। वहीं बॉबी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज आश्रम के तीसरा सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया ट्रेलर

 

महज कुछ मिनट पहले बॉबी ने अपने इंस्टाग्राम पर वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया है। इस वेब सीरीज के जरिए एक बार फिर बाबा निराला की दुनिया का राज सबके सामने आएगा। ट्रेलर रिलीज करते हुए बॉबी ने लिखा- सीजन 3 का ट्रेलर बाबा निराला – स्वरूपी या बहरूपी? क्या खुलेंगे राज या होगा बाबा का राज?

एक बदनाम…आश्रम सीजन 3, 3 जून को रिलीज  @mxplayer पर। #Aashram3 #Aashram.. ट्रेलर देखकर एक बार फिर से फैन्स क्रेजी हो रहे है और जमकर कमेंट्स कर रहे है। सामने आए ट्रेलर में बाबा निराला बने बॉबी देओल की पाखंड दुनिया को दिखाया गया है।

ऐसा है आश्रम 3 का ट्रेलर

सामने आए आश्रम सीजन 3 के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि एक भव्य आश्रम दिखाया गया है। गाड़ी में बैठ बॉबी देओल नजर आ रहे है और उनके दोनों ओर भक्तगण खड़े दिख रहे है। सभी बाबा निराला को देखकर बेहद खुश भी दिख रहे है। फिर बॉबी को बेहद गुस्से में कागज फेंकते दिखाया गया। वहीं बाबा निराला के घर पुलिस के रेड भी पड़ते दिखाया गया है।

जहां अधिकारी जरूरी कागजों की जांच करते देखे जा सकते है। आश्रम 3 में एक सरप्राइज पैकेज भी देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में ईशा गुप्ता का हॉट अंदाज नजर आ रहा है। वहीं, वे बाबा निराला बने बॉबी देओल के साथ इंटीमेट होती भी नजर आ रही है। ट्रेलर को देखकर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे है। आपको बता दें कि प्रकाश झा ने आश्रम सीरीज को डायरेक्ट किया है।

Tags:

आश्रम -3ओटीटी प्लेटफॉर्मबॉबी देओल

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT