संबंधित खबरें
लौट रहा है 'पाताल लोक' का का राक्षस, फूटी आंख…टूटा हुआ सींघ, तस्वीर देखकर कांप जाएगी रूह
कौन ये पाकिस्तानी? जिसने बना दिया करीना कपूर का मजाक, भड़के फैंस ने मचाया बवाल
पीवी सिंधू की शादी की पहली फोटो आई सामने, इन्हें बनाया हमसफर; यहाँ और इस दिन होगा रिसेप्शन
Allu Arjun को सजा देने के चक्कर में उनके 2 बच्चों के साथ हुआ पाप, 6 हैवानों की करतूत सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
India News (इंडिया न्यूज़), Aayush Sharma Break Silence on Trollers on Arpita Khan, मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के छोटे जीजा और एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) अपने जीजा का करियर संवारने की हर मुमकिन कोशिश करते हुए नजर आते हैं। फिर चाहे वो आयुष को फिल्मों में लेना हो या फिर उनकी फिल्मों को सपोर्ट करना हो। आयुष का सलमान खान की बहन से शादी करना काफी सुर्खियों में छाया था।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर आयुष को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल कुछ यूजर्स का कहना है कि आयुष ने अर्पिता से शादी उसके और उसके भाई के पैसों के लिए की है, जिसके बाद अब एक्टर ने लगातार हो रही ट्रोलिंग पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
फिल्म ‘लवयात्री’ की रिलीज से 4 साल पहले 2014 में आयुष और अर्पिता ने शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं, बेटा आहिल और बेटी आयत। हाल ही में अपनी शादी को लेकर बात करते हुए आयुष ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “अर्पिता एक बहुत मजबूत, आत्मविश्वासी महिला है और उसे एक साथी के रूप में आना एक काफी शानदार है। वो एक्सेप्ट करती हैं कि वो कौन हैं। लगातार हो रही इस ट्रोलिंग ने हमें इफेक्ट नहीं किया है क्योंकि उसने शोबिज का ये साइड देखा हुआ है, लेकिन वो इसमें नए थे, जिस बात ने उन्हें सबसे ज्यादा आहत किया। वो ये थी कि ट्रोल्स ने एक थ्योरी दी कि उन्होंने पैसे के लिए और एक एक्टर बनने के लिए उससे शादी की।”
आयुष शर्मा के मुताबिक वो अर्पिता से प्यार करते थे और इसलिए उन्होंने उनसे शादी कर ली। अच्छी बात ये है कि वो यह जानती थी, वो खुद भी यह जानते थे और उनके परिवार इसे जानते थे। एक्टर ने सलमान खान के पैसे खर्च करने वाली अफवाह पर भी बात की। उनका कहना था, “जब मैं छुट्टियों पर जाता था तब भी मुझे ट्रोल किया जाता था, क्योंकि लोग कहते थे, ‘वह सलमान खान के पैसे उड़ा रहा है।’ ऐसी कहानियां थीं कि सलमान खान ने हमारी शादी में हमें एक रोल्स-रॉयस गिफ्ट की थी और मैं अभी भी सोच रहा हूं कि वह रोल्स कहां है।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.