संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
India News (इंडिया न्यूज़), Aayush Sharma On Arpita Khan Trolling, मुंबई: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) को अक्सर उनके रंग और वजन को लेकर ट्रोल किया जाता है। लेकिन आज तक अर्पिता ने ट्रोल्स को जवाब नहीं दिया है। इसी बीच अब अर्पिता के पति और एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने ट्रोल्स की जमकर क्लास लगा दी है। दरअसल, आयुष शर्मा ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें वो अपनी पत्नी अर्पिता का बचाव करते नजर आए थे और इसके साथ ही उन्होंने ट्रोल्स को खूब फटकारा था।
आपको बता दें कि आयुष ने कहा था कि अर्पिता अपने डार्क स्किन कलर और वजन का मजाक बनाने के बावजूद भी खुद पर गर्व महसूस करती हैं। उनकी पत्नी को केवल इसलिए निशाना बनाया जाता है क्योंकि वो एक पब्लिक फिगर हैं। आयुष शर्मा ने इंटरव्यू के दौरान कहा था, “मेरी पत्नी को ज्यादा वजन होने की वजह से हर वक्त ट्रोल किया जाता है। लोग हमेशा उन पर निशाना साधते हैं और कहते हैं कि एक सेलेब्रिटी होने के नाते उन्हें इतना मोटा नहीं होना चाहिए या फिर उन्हें किस तरह से कपड़े पहनने चाहिए और उनका रंग सांवला है।”
आयुष शर्मा ने आगे कहा, “जैसे ही उनकी कोई भी फोटो आती है तो लोग उन्हें तुरंत याद दिलाते हैं कि उनका रंग डार्क है। आज के समय में कोई भी अंदर की खूबसूरती को नहीं देखता है और कोई भी ये बात नहीं जानना चाहता है कि एक इंसान के रूप में आप कितने सुंदर हैं। केवल लोग आपको बाहरी रूप से सुंदर देखना चाहते हैं। मुझे अपनी पत्नी पर गर्व है क्योंकि वो अपनी स्किन में कंफर्टेबल महसूस करती हैं। वो जो हैं, उन्हें उस पर गर्व है।”
इसके आगे इंटरव्यू में आयुष शर्मा ने ये भी बताया कि अर्पिता कभी भी कैमरे के सामने नहीं आना चाहती हैं। आयुष ने कहा, “अर्पिता मुझ से बंद कमरे में कहती हैं कि मैं सेलिब्रिटी नहीं हूं, मैंने सेलिब्रिटी बनने के लिए कुछ नहीं किया है। मैं कभी भी कैमरे के सामने नहीं आने वाली हूं इसलिए मैं जो हूं, हमेशा वही रहूंगी।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.