India News ( इंडिया न्यूज़ ), Abhishek-Aishwarya, दिल्ली: बॉलीवुड की पावर कपल्स में से एक अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्ते की अफसाने लोग अक्सर दिया करते हैं। बता दे की 20 अप्रैल 2007 को यह कपल रिश्ते पर बन चुका था। वहीं अब उनकी शादी को 16 साल पूरे हो चुके हैं। उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव भी आए लेकिन उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को कभी भी सोशल मीडिया पर वायरल होने नहीं दिया। दोनों ही कपल अपनी शादीशुदा ज़िंदगी और अपनी पर्सनल कंफर्ट लाइफ को अलग रखते हैं।

तलाक की उड़ रही है अफवाह

काफी दिनों से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरें सामने आ रही है। ऐसे में जब ऐश्वर्या के जन्मदिन पर वह परिवार से दूर थी। तो भी इस चीज की बात उठी। वहीं अभिषेक बच्चन को उनके हाल या इंटरव्यू में शामिल होने के दौरान बिना इंगेजमेंट रिंग के भी देखा गया। जिसके वजह से सोशल मीडिया पर यह हवा उठाने लगी कि दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया है। वहीं एक पुराने इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने यह भी रिवील किया था कि अभिषेक बच्चन से उनकी रोज लड़ाई होती है।

रोज होती है लड़ाई

2010 में ऐश्वर्या राय ने मीडिया को दिया अपने इंटरव्यू में रिवील किया था कि उनकी अभिषेक से हर रोज लड़ाई होती है लेकिन अभिषेक ने उन्हें झगड़ा ना कहकर असहमति कहा था। अभिषेक इस दौरान कहते हैं लेकिन मैं झगड़ा नहीं बल्कि असहमति की तरह है। वे सीरियस नहीं है वह हेल्दी है वरना लाइफ वाकई में बेहद बोरिंग होगी। इसके बाद अभिषेक ने यह भी बताया कि उनके बीच होने वाली असहमति को कैसे सुलझाया जाता है।

पहले सॉरी कहते हैं अभिषेक

अभिषेक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “सभी पुरुषों के बचाव में, मैं आपको बताना चाहता हूं, आधा समय हम माफी मांगने की वजह यह बताते हैं कि हम बहुत नींद में हैं और बिस्तर पर जाना चाहते हैं! इसके अलावा, महिलाएं बेस्ट हैं और वे हमेशा सही होती हैं। जितनी जल्दी पुरुष इसे मान लें, उतना बेहतर होगा”

 

ये भी पढ़े: