India News (इंडिया न्यूज़), Abhishek Bachchan Excited For Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony in Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह है, जिसके लिए पूरा भारत एक्साइटेड है। इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए कई दिग्गजों को न्योता मिला है, जिसमें कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं। बता दें कि एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अब इस समारोह से पहले राम मंदिर और वहां दर्शन करने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर और वहां होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उनकी क्या फीलिंग्स है।
आपको बता दें कि एक्टर अभिषेक बच्चन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं बहुत एक्साइटेड हूं देखने के लिए मंदिर कैसा बना है और आशीर्वाद लेने के लिए।” अभिषेक के चेहरे पर भी आपको समारोह में शामिल होने की खुशी साफ नजर आएगी। वैसे भी अमिताभ बच्चन और पूरा परिवार काफी धार्मिक है। इस खास मौके पर बच्चन परिवार को भी आमंत्रित किया गया है।
अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, कंगना रनौत, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, रजनीकांत, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट समेत कई सेलेब्स को न्योता मिला है। अब तक कई स्टार्स ने वहां शामिल होने के लिए अपनी एक्साइटमेंट भी दिखाई है। सभी इसके लिए काफी खुश हैं। इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो 4 हजार पंडितों को भी बुलाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाराणसी के पंडित लक्ष्मी कांत दीक्षित पूजा करने वाले हैं। 14 से 22 जनवरी तक अयोध्या में अमृत महोत्सव होगा।
अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो लास्ट फिल्म ‘घूमर’ में नजर आए थे, जो पिछले साल यानी 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वो क्रिकेट कोच के किरदार में नजर आए। अभिषेक की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। अब उन्होंने कोई नई फिल्म साइन नहीं की है। फिलहाल, वो अपनी कबड्डी टीम के मैच को लेकर बिजी हैं।
Read Also:
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…