India News ( इंडिया न्यूज़ ) Andre Braugher Dies: हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आंद्रे ब्रूघेर का 61 साल की उम्र में निधन (Andre Braugher ) हो गया है। आंद्रे ने ‘होमिसाइड: लाइफ ऑन द स्ट्रीट’ और ‘ब्रुकलिन 99’ में अहम किरदार निभाया था। एक्टर की मौत की पुष्टी उनके पीआर जेनिफर एलन ने की है। वहीं सभी ने सोशल मीडिया पर एक्टर को श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि, आंद्रे ब्रूघेर ने मॉर्गन फ्रीमैन और डेंजेल वाशिंगटन के साथ शानदार अभिनय किया था। इसके लिए उन्होंने ऑस्कर भी मिला।
आंद्रे ब्रूघेर ने कई शानदार फिल्में और सीरीज दी
आंद्रे ब्रूघेर ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में और सीरीज दी जिसके चलते उनके करियर में 11 बार एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला। आंद्रे ब्रूघेर के एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि एक सफल अभिनेता होने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में काम के लिए काफी धक्के खाने पड़े थे। क्योंकि इस इंडस्ट्री में अफरीकी और अमेरिका के एक्टर्स को कम रोल मिलते हैं।
फिल्म “ग्लोरी” से मिली थी सफलता
अभिनेता ने सान 1989 की फिल्म “ग्लोरी” में अपनी सफल भूमिका निभाई थी, जिसमें मॉर्गन फ्रीमैन और डेन्ज़ेल वाशिंगटन ने अभिनय किया था, जिन्होंने गृह युद्ध के दौरान एक ऑल-ब्लैक आर्मी रेजिमेंट के बारे में फिल्म के लिए ऑस्कर जीता था।
ये भी पढ़े
Parliament Attack: संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद, गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन जांच के दिये आदेश