Live
Search
Home > मनोरंजन > एक्टर वरुण धवन के मेट्रो पुल-अप्स से मचा बवाल, मुंबई मेट्रो ने दी सख्त चेतावनी, देखें वीडियो

एक्टर वरुण धवन के मेट्रो पुल-अप्स से मचा बवाल, मुंबई मेट्रो ने दी सख्त चेतावनी, देखें वीडियो

Varun Dhawan Mumbai Metro video: मुंबई मेट्रो कोच के अंदर पुल-अप्स करते हुए एक्टर वरुण धवन का वीडियो सामने आने के बाद वह सोशल मीडिया पर बहस का केंद्र बन गए. उनकी इस हरकत को देख अधिकारियों ने एक्टर को सख्त चेतावनी दी है.

Written By: Shristi S
Last Updated: January 26, 2026 19:46:54 IST

Mobile Ads 1x1
Varun Dhawan Pull Ups Controversy: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, जिन्हें फिलहाल अपनी लेटेस्ट रिलीज बॉर्डर 2 के लिए दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, मुंबई मेट्रो कोच के अंदर पुल-अप्स करते हुए उनके वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस का केंद्र बन गए. यह घटना शनिवार को हुई, जब एक्टर ने शहर के भारी ट्रैफिक से बचने के लिए एक सिनेमा हॉल में सरप्राइज विज़िट के लिए मेट्रो लेने का फैसला किया.

 

MMMOCL ने दी कड़ी चेतावनी 

वरुण ने पहले मेट्रो के अंदर से एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने फैंस से यह अंदाज़ा लगाने के लिए कहा था कि वह किस थिएटर में जा रहे हैं. इसके तुरंत बाद, क्लिप्स ऑनलाइन सर्कुलेट होने लगीं, जिसमें वह ओवरहेड मेटल रॉड से लटके हुए पुल-अप्स करते दिख रहे थे, जबकि दूसरे यात्री पास में खड़े थे. मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने बाद में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया, साथ ही एक कड़ा सुरक्षा संदेश भी दिया. कैप्शन में लिखा था कि यह वीडियो आपके एक्शन फिल्मों वाले डिस्क्लेमर के साथ आना चाहिए था, @Varun_dvn. महा मुंबई मेट्रो पर ऐसा करने की कोशिश न करें. हम समझते हैं, हमारी मेट्रो में दोस्तों के साथ घूमना कूल है, लेकिन वे ग्रैब हैंडल लटकने के लिए नहीं हैं.

यहां देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Maha Mumbai Metro Operation Corporation Limited (@official_mmmocl)

कैप्शन में आगे लिखा था कि ऐसे काम मेट्रो रेलवे (ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस) एक्ट, 2002 में दिए गए सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और/या नुकसान पहुंचाने से संबंधित धाराओं के तहत दंडनीय हैं; अपराध की गंभीरता के आधार पर जुर्माना और यहां तक ​​कि जेल भी हो सकती है. तो दोस्तों, घूमें, लेकिन वहां लटकें नहीं. महा मुंबई मेट्रो पर ज़िम्मेदारी से यात्रा करें. #MahaMumbaiMetro #CivicResponsibility #TravelSafe #RebootingMumbai #ReshapingMMR @Dev_Fadnavis @mieknathshinde @MMRDAOfficial @DrSanMukherjee @IAS_Rubal.

सोशल मीडिया यूज़र्स ने सार्वजनिक परिवहन से जुड़े कानूनों को लागू करने में निष्पक्षता दिखाने के लिए अधिकारियों की सराहना की.

MORE NEWS