Deepti Sati Birthday Special: एक्ट्रेस दीप्ति सती आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. वे एक अभिनेत्री होने के साथ ही एक मॉडल भी हैं. फैंस उन्हें काफी पसंद भी करते हैं और उनकी फोटोज वीडियोज के साथ ही फिल्म्स के आने का भी बेसब्री से इंतजार करते हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने खूबसूरत से फोटोशूट और वीडियो शूट को फैंस के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने वाटर लिली यानी कमल के फूलों से भरे तालाब में एक बेहद ग्लैमरस फोटोशूट कराया. लोगों ने इस पोटोशूट में उनकी तुलना देवी से की. फैंस ने कहा कि वे तालाब में कमल के फूलों के बीच घिरी देवी जैसी लग रही हैं. वहीं फैंस ने वीडियो के बीटीएस की डिमांड भी की, जिसे एक्ट्रेस ने स्वीकार किया और कुछ ही दिन बाद वीडियो का बीटीएस भी शेयर किया.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया खूबसूरत वीडियो
बता दें कि एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे पहले जमीन पर खड़ी हुई, उसके बाद थोड़ा सा चलती हुई, फिर फूलों के पास खड़ी नजर आईं. इसके बाद वे बालों को झटकते हुए, एक बेंच पर लेटी हुई, फिर तालाब में नजाकत के साथ पानी से खेलती हुई दिखीं. इसके बाद वे कमल के फूलों और उनके पत्तों को नजाकत के साथ छूती दिखीं. इस दौरान उन्होंने कुछ फूलों के साथ भी वीडियो बनवाई. साफ शब्दों में कहा जाए, तो वे इस फोटो, वीडियोशूट में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
वीडियो का कैप्शन
उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘वह भारी मन से बह रही थी, लेकिन नदी ने उसे भारीपन की जगह हल्कापन अपनाना सिखाया. नदी की गोद में, उसने अपने दुखों को बह जाने दिया और पाया कि खुशी शांत पानी में लहरों की तरह वापस आ रही है.’ वहीं फैंस ने इस वीडियो पर काफी कमेंट्स किए और उनकी जमकर तारीफ की. एक पैन ने कहा कि जब आपने फोटोशूट शेयर किया था, तब से हम आपकी इस वीडियो का इंतजार कर रहे थे. फैंस ने उन्हें ढेर सारी इमोजी भेजकर प्यार दिया. इस पोस्ट को 6 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं.
बिहाइंड द सीन्स वीडियो
एक्ट्रेस ने पैंस की डिमांड पर वीडियो और फोटोशूट का बीटीएस भी फैंस के साथ शेयर किया है. उन्होंने बिहाइंड-द-सीन्स शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि उन्हें बहुत सारे डीएम मिले थे, जिसमें शूट के बीटीएस की डिमांड की गई थी. ये रहा शूट का बीटीएस. इन फोटोज और वीडियोज को जोस चार्ल्स ने क्लिक किया है. इस दौरान उनकी स्टाइलिस्ट स्मिजी रहीं और मेकअप आर्टिस्ट जीजीश थे.
साल 2012 में बनीं मिस केरल
बता दें कि दीप्ति सती ने साल 2012 में मिस केरल का खिताब जीती था. उन्होंने फिल्म नी-ना के साथ साल 2015 में डेब्यू किया था. वे कन्नड़, तमिल और तेलुगु सिनेमा में काम करती हैं. दीप्ति ने पुलिक्करन स्टारा, ड्राइविंग लाइसेंस, गोल्ड, ललितम सुंदरम, लवकुशा, सोलो जैसी फिल्मों में भी खास रोल निभाए हैं.