Actress Fatma Sana Sheikh Video: एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने गोवा में क्लिफ डाइविंग करके 2026 की शुरुआत रोमांचक तरीके से की. उन्होंने बताया कि छलांग लगाने में लगभग 20 मिनट लग गए. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर इस एड्रेनालाईन-पंपिंग पल का एक वीडियो शेयर किया, जिससे फैंस को उनके डर और जीत दोनों की झलक देखने को मिली. उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया कि उन्हें चट्टान से कूदने में 20 मिनट का समय लग गया. उन्होंने बताया कि चट्टान से कूदना असली लड़ाई नहीं थी बल्कि उससे पहले के विचार या यूं कहें कि कूदने से पहले का डर ही असली लड़ाई थी.
फातिमा शेख की वायरल वीडियो
एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें एक चट्टान से सीधे पानी में कूदते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने अपने इस एक्सपीरिएंस के बारे में भी बताया. उन्होंने एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए खुलासा किया कि असली लड़ाई कूदना नहीं था, बल्कि उससे पहले के विचार थे. डाइविंग से पहले और उसके दौरान के पलों के बारे में उन्होंने वीडियो के कैप्शन में शेयर किया.
वीडियो का कैप्शन
उन्होंने वीडियो का कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने अपने एक्सपीरिएंस को शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे उस चट्टान पर खड़े होकर छलांग लगाने के लिए हिम्मत जुटाने में 20 मिनट लग गए. इसके बाद मैंने छलांग लगा दी. वो पल जब आप हवा में होते हैं और पानी में गिरने से ठीक पहले बहुत लंबा लगता है. इस दौरान वो डूबने वाला एहसास डरावना होता है, जो पेट में हलचल मचा देता है. ये बेहद डरावना और कन्फ्यूज करने वाला होता है.’
धीरे-धीरे एड्रेनालाईन में बदला हवा का डर
फातिमा शेख ने आगे बताया कि कैसे हवा में डर धीरे-धीरे एड्रेनालाईन में बदल गया. उन्होंने बताया, ‘उन कुछ पलों में, मैं महसूस कर सकती थी कि डर एड्रेनालाईन में बदल रहा है. खुद को उस बदलाव से गुजरते देखना बहुत दिलचस्प था.’ उन्होंने आगे कहा, ‘उसके बाद तो डर का स्विच ऑफ हो गया और उसके बाद मैंने 4 बार जंप किया. डर असल में जंप से नहीं लगता था. डर उन कहानियों से लगता था, जो मैं छलांग लगाने से पहले अपने दिमाग में बनाती थी.’
गोवा में मनाया नया साल
बता दें कि क्लिफ डाइविंग का वीडियो फातिमा की गोवा में नए साल की छुट्टियों का हिस्सा है. यहां वो धूप का मजा ले रही हैं. अपने फॉलोअर्स के साथ पोस्टकार्ड जैसे खूबसूरत पल शेयर कर रही हैं. दंगल एक्ट्रेस ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने 2026 की अपनी शांत शुरुआत की झलक दिखाई. इसमें वह ब्राउन बिकिनी में पोज दे रही हैं. वो अपने कुत्ते के साथ सनसेट का मजा ले रही हैं और अपनी बिल्ली के साथ प्यारे पल शेयर कर रही हैं. आखिरी फ्रेम में एक कप कॉफी ने उनकी छुट्टियों के शांत और सुकून भरे मूड को अच्छे से दिखाया.
फातिमा सना शेख का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट पर फातिमा सना शेख ने चाची 420 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने 2016 में दंगल में काम किया. उन्होंने दंगल में रेसलर गीता फोगाट का किरदार निभाया, जिसके लिए उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं. पिछले कुछ सालों में वह लूडो, थार, सैम बहादुर जैसी फिल्मों में नज़र आई हैं और हाल ही में मेट्रो… इन दिनो, आप जैसा कोई और गुस्ताख इश्क जैसे प्रोजेक्ट्स में भी नजर आई थीं.