संबंधित खबरें
बॉलीवुड की वो ऐसी 5 अश्लील फिल्में जिन्हे रिलीज़ से पहले ही कर दिया था बैन, लेकिन आज भी लोग देखते है इन्हे चोरी-छिपे!
Shahrukh के बिगड़ैल शहजादे का 'वो वाला' वीडियो हुआ वायरल, समीर वानखेड़े ने दिया ऐसा रिएक्शन, सुनकर किंग खान की बोलती हो गई बंद!
70 साल के एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, क्रिटिकल कंडीशन में हुए अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है हालत?
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'देवा' का पहला गाना 'भसड़ मचा' हुआ रिलीज, झूमने पर मजबूर कर देंगे एक्टर के डांस मूव्स
संगीत के सरताज इस सिंगर ने एक वादे की वजह से बीमार मधुबाला संग रचा ली थी शादी? 4 शादी होने के बावजूद भी बोले- 'औरतों को पहले…'
'चलो बुर्का पहनो', नमाज पढ़ो…', शाहरुख खान ने गुस्से से बौखलाकर पत्नी से कही ये बात, सुनकर परिवार के उड़ गए थे होश
India News (इंडिया न्यूज), Chahatt Khanna Converted to Islam: टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना की दिवाली की खुशियां दोगुनी हो गई हैं। चाहत खन्ना ने इस दिवाली नया घर खरीदा है। चाहत ने यहां अपनी पहली दिवाली अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाई है। चाहत ने इसकी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर भी की हैं। नए घर में दिवाली पूजा के बाद तस्वीरें पोस्ट करते हुए चाहत ने अपने फैंस को त्योहार की बधाई भी दी है। पहली शादी के बाद चाहत खन्ना को एक मुस्लिम लड़के से प्यार हो गया था।
प्यार के बाद चाहत ने दूसरी शादी की और हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपना लिया। लेकिन उनका रिश्ता दूसरी बार भी नहीं चल सका और दोनों अलग हो गए। दूसरे पति को छोड़ते ही चाहत घर वापस आ गईं और हिंदू धर्म अपना लिया। अब चाहत ने दिवाली धूमधाम से मनाई है। चाहत खन्ना टीवी की दुनिया की बड़ी एक्ट्रेस हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर चाहत खन्ना को 5 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
चाहत खन्ना टीवी की दुनिया की बड़ी स्टार हैं और 20 साल से भी ज्यादा समय से यहां काम कर रही हैं। चाहत खन्ना ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सीरियल्स में काम करना शुरू कर दिया था। महज 16 साल की उम्र में चाहत खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल ‘सच्ची बात सभी जग जाने’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कई हिट सीरियल्स में काम किया। चाहत को सबसे ज्यादा शोहरत मशहूर टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से मिली। चाहत खन्ना अपने प्रोफेशनल करियर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहीं। इतना ही नहीं चाहत ने दो बार शादी की और दोनों बार ही तलाक हो गया। चाहत ने अपने दूसरे पति के लिए हिंदू धर्म तक छोड़ दिया और इस्लाम अपना लिया। लेकिन दूसरी बार तलाक होने के बाद चाहत खन्ना वापस हिंदू धर्म में लौट आईं।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ पति ने मार-पीट, घसीटे बाल, कर दीं सारे हदें पार, जानें चौंकाने वाला मामला
चाहत खन्ना ने पहली शादी साल 2006 में की थी। चाहत ने बिजनेसमैन भरत नरसिम्हानी के साथ 7 फेरे लेकर अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत की थी। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गए। कुछ समय की अनबन के बाद दोनों का तलाक हो गया। पहली शादी टूटने के बाद चाहत खन्ना को एक बार फिर प्यार हुआ। चाहत खन्ना को फरहान से प्यार हुआ और उन्होंने शादी करने का फैसला किया। चाहत ने 2013 में फरहान से शादी की और इस्लाम धर्म अपना लिया।
हालांकि चाहत की दूसरी शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली और 5 साल बाद 2018 में दोनों का तलाक हो गया। दूसरी शादी टूटते ही चाहत खन्ना भी हिंदू धर्म में लौट आईं। इस बारे में टेली टॉक इंडिया से बात करते हुए चाहत ने कहा था, ‘मैंने शादी के लिए धर्म बदला था, क्योंकि निकाह पढ़ा जाना था। मुझ पर कोई दबाव नहीं था, बल्कि मैंने खुद इसे चुना था। अब घर लौटने के बाद मुझे अच्छा लग रहा है। मैं भगवान को अलग तरह से देखती हूं। लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने अपनी गलतियों को सुधार लिया है।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.