India News (इंडिया न्यूज़), Nikita Rawal Looted At Gun Point: बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता रावल (Nikita Rawal) के फैंस के लिए एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही हैं। बताया गया कि निकिता के साथ लाखों की लूट हुई है। ये लूट एक्ट्रेस के घर पर ही हुई। खबर है कि उनपर बंदूक तानी गई थी और फिर उनके घर के एक कर्मचारी ने उनसे पैसे लूटे।

बंदूक की नोक पर हुई लाखों की लूट

आपको बता दें कि ‘गरम मसाला’ और ‘ब्‍लैक एंड व्‍हाइट’ फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस निकिता रावल के घर से 3.5 लाख नकद, कुछ सोने गहने और एक प्लेटिनम की रिंग की चोरी हुई। चोरी करने वाला उनका नौकर समेत कुछ गुंडे शामिल थे। इस हादसे के बाद एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस से मदद मांगी है। उन्होंने मुंबई पुलिस में FIR दर्ज भी करवाई।

इस दौरान निकिता रावल ने बताया है कि जब उन्होंने लुटेरों को रोकने की कोशिश की तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और उनपर बंदूक भी तानी गई। पुलिस ने इस केस में फौरन कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

नौकर ने दी थी गर्दन काटने की धमकी

एक्ट्रेस निकिता रावल की इस लूट में उनके घर का एक नौकर भी शामिल था। निकिता ने बताया की उनके नौकर ने उन्हें गर्दन काटने की धमकी भी दी थी। एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में ये भी बताया है कि पिछले कुछ दिनों से घर से लगातार कभी सामान तो कभी 10 से 15 हजार रुपये चोरी हो रहे थे। इस हादसे में पुलिस का कहना है कि उनके नौकर का ही हाथ है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं निकिता रावल

निकिता रावल के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने कई फिल्मों में काम है, लेकिन वो एक सफल एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान नहीं बना पाई। बता दें कि उन्होंने ‘ब्लैक एंड वाइट’ अनिल कपूर के साथ, ‘गरम मसाला’ जॉन और अक्षय कुमार के साथ काम किया। इसके अलावा वो टॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं।

 

Read Also: Richa Chadha और Ali Fazal ने अपनी शादी की डॉक्यूमेंट्री टीजर किया जारी, दिखी ‘RiAaliTY’ (indianews.in)