Mahima Chaudhary And Rekha: महिमा चौधरी और संजय मिश्रा स्टारर फिल्म “दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी” थिएटर में रिलीज़ हो गई है. रिलीज़ से पहले एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा भी शामिल हुईं थी. इस मौके पर रेखा और महिमा चौधरी के बीच हुई बातचीत सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है.रेखा ने अपनी मांग में सिंदूर दिखाकर यह बड़ा खुलासा किया.
वीडियो हो रहा है वायरल
स्पेशल स्क्रीनिंग के एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि रेखा सफेद सूट और प्रिंटेड दुपट्टे में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उनकी मांग में सिंदूर, लाल लिपस्टिक और काले चश्मे उनकी यूनिक पर्सनैलिटी को और उभार रहे थे. वहीं, महिमा चौधरी गोल्डन आउटफिट में दिखीं.
रेखा से बातचीत के दौरान महिमा ने कहा, ‘मैंने दूसरी शादी कर ली है.’ इस पर रेखा ने कहा, ‘शादी पहली हो या दूसरी हो, शादी तो मैंने की है जिंदगी से.” इस बात पर महिमा ने खुशी जताते हुए कहा, ‘वाव, यही होना चाहिए खुश रहने के लिए.’ इतना ही नहीं, रेखा ने आगे कहा, “शादी का दूसरा नाम है प्यार का, प्यार है तो शादी है, शादी है तो प्यार है.’ उनकी ये बात सूनकर फैंस उनकी सोच की सराहना कर रहे हैं.
रेखा की लव लाइफ
रेखा की लव लाइफ हमेशा चर्चा में रही है. अमिताभ बच्चन के साथ उनकी लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे मशहूर कहानियों में से एक है, जो कभी खत्म नहीं हुई. इसके बाद रेखा ने दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की, लेकिन बदकिस्मती से एक साल से भी कम समय में उन्होंने सुसाइड कर लिया. तब से रेखा सिंगल लाइफ जी रही हैं और अक्सर उन्हें मांग में सिंदूर लगाए देखा जाता है, जो उनके स्टाइल स्टेटमेंट का हिस्सा है.