होम / मनोरंजन / कौन है वो एक्ट्रेस जो बन चुकी हैं 100 बच्चों की मां! लेकिन 58 साल की उम्र में अब तक नहीं की शादी

कौन है वो एक्ट्रेस जो बन चुकी हैं 100 बच्चों की मां! लेकिन 58 साल की उम्र में अब तक नहीं की शादी

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 16, 2024, 4:12 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

कौन है वो एक्ट्रेस जो बन चुकी हैं 100 बच्चों की मां! लेकिन 58 साल की उम्र में अब तक नहीं की शादी

Mahabharat Fame Actress Renuka Israni

India News (इंडिया न्यूज़), Mahabharat Fame Actress Renuka Israni: बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ (Mahabharat) की एक ऐसी नायिका जिसने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया। इस एक्ट्रेस ने 22 साल की उम्र में 100 बच्चों की मां का किरदार निभाया था। लेकिन हैरानी की बात ये है कि आज 58 साल की होने के बावजूद इस अभिनेत्री ने शादी नहीं की है। इस अभिनेत्री के बारे में कई बातें कही जाती हैं। दावा किया जाता है कि जब वो 15 साल की थीं, तब एक ज्योतिषी ने उनके बारे में भविष्यवाणी की थी और वो भविष्यवाणी बाद में सच साबित हुई। तो यहां जान लें इस अभिनेत्री के बारे में जानकारी।

कौन हैं ये एक्ट्रेस जिसने 100 बच्चों की मां का किरदार निभाया?

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम रेणुका इसरानी (Renuka Israni) है। वहीं, रेणुका इसरानी जिन्होंने ‘महाभारत’ में अंधे धृतराष्ट्र की पत्नी और दुर्योधन समेत 100 कौरव भाइयों की मां का किरदार निभाया था। ‘महाभारत’ के दौरान रेणुका इसरानी की उम्र महज 22 साल थी। पूरे शो में उनकी आंखों पर पट्टी बंधी दिखाई गई थी। लेकिन उनकी एक्टिंग ऐसी थी कि दर्शक आज भी उसे याद करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Renuka Israni (@renuka.israni)


बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस के साथ ‘आशिकी’ कर चुके हैं ये हॉट एक्टर, लेकिन आज भी 39 की उम्र में जी रहें हैं सिंगल लाइफ

डॉक्टर बनना चाहती थीं लेकिन बन गईं एक्ट्रेस

रेणुका इसरानी का जन्म जयपुर में हुआ था। खबरों की मानें तो रेणुका बचपन में डॉक्टर बनने का सपना देखती थीं, लेकिन वो एक्ट्रेस बन गईं। कुछ रिपोर्ट्स आज भी दावा करती हैं कि जब रेणुका 15 साल की थीं, तब एक ज्योतिषी ने उनके करियर को लेकर भविष्यवाणी की थी। ज्योतिषी ने कहा था कि बड़ी होकर रेणुका का सितारा फिल्मों और टीवी की दुनिया में चमकेगा। ज्योतिषी की ये भविष्यवाणी सही साबित हुई। जब रेणुका दिल्ली में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में पढ़ाई कर रही थीं, तब उन्हें टीवी सीरियल ‘हम लोग’ मिला।

बेटे का किरदार निभाने वाले से उम्र में 7 साल बड़े हैं

पुनीत इस्सर ने ‘महाभारत’ में रेणुका इसरानी के बेटे दुर्योधन का किरदार निभाया था। खास बात यह है कि 65 वर्षीय पुनीत असल जिंदगी में रेणुका से 7 साल बड़े हैं। पुनीत ही नहीं, रेणुका के बेटे दुशासन का किरदार निभाने वाले विनोद कपूर भी उनसे 2 साल बड़े हैं।

साक्षी तंवर की मां का किरदार भी निभा चुकी हैं रेणुका इसरानी

इसके अलावा टीवी के फेमस सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में प्रिया (साक्षी तंवर) की मां का किरदार निभाया था। वो ‘महाभारत कथा’ और ‘रिश्ते’ जैसे सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रेणुका ‘महाभारत’ में निभाए गए गांधारी के किरदार को अपने करियर का सबसे बेहतरीन रोल मानती हैं। उनके मुताबिक, वह अभिनय की दुनिया में खुद को साबित करना चाहती थीं और गांधारी के किरदार से वह ऐसा करने में सफल रहीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Renuka Israni (@renuka.israni)

Palak Tiwari और Ibrahim Ali Khan ने अपने रिश्ते पर लगाई मुहर? मालदीव वेकेशन पर इस हालत में नजर आए दोनों, तस्वीरें हुई वायरल

क्यों अभिनय की दुनिया से दूर रहीं रेणुका?

रेणुका आखिरी बार ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में नजर आई थीं, जो 2011-2014 के बीच टेलीकास्ट हुआ था। हालांकि, उसके बाद से वह अभिनय की दुनिया से दूर हैं। रेणुका के मुताबिक, उन्होंने अपने माता-पिता की सेवा के लिए टीवी की दुनिया से ब्रेक लिया था। उनके पिता बोलने में असमर्थ थे और सांकेतिक भाषा में बात करते थे, जिनका तीन साल पहले निधन हो गया था। रेणुका बौद्ध धर्म का पालन करती हैं और फिलहाल इसके प्रचार में समय बिता रही हैं।

Tags:

India News Entertainmentindianewslatest india newsMahabharatnews indiatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT