India News (इंडिया न्यूज़), Happy Birthday Adah Sharma, दिल्ली: हाल ही मशहूर हो रही फिल्म द केरला स्टोरी की अदाकारा अदा शर्मा आज यानी की 11 मई को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। वही उनके जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनके करियर की शुरुआत से लेकर अब तक की फिल्मों का लेखा-जोखा बताएंगे। तो उनकी फिल्मों की लिस्ट को जानने के लिए आखिर तक इस खबर को जरूर पढ़ें।

1920

फिल्म 1920, 12 सितंबर 2008 में आई आदा की पहली फिल्म है जिससे उन्होंने ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के अंदर रजनीश दुग्गल, बरखा बिष्ट, दिलीप थडेश्वर और अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

1920 PC- Social Media

 

फिर (Phir)

फिल्म फिर, 2 अक्टूबर 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के अदंर रजनीश दुग्गल, रोशनी चोपड़ा और अदा शर्मा काम किया था।

Adah Sharma in ‘Phirr’ PC- Social Media

 

फिर (Phhir)

फिल्म फिर 2009 में रिलीज हुई फिल्म फिर का दूसरा भाग है। यह फिल्म 12 अगस्त 2011 में रिलीज हुई थी और फिल्म के इंदर रजनीश दुग्गल, अदा शर्मा, रोशनी चोपड़ा जैसे कलाकारों ने काम किया था।

Phhir (2011) PC- Social Media

हम हैं राही कार के (Hum Hai Raahi CAR Ke)

हम हैं राही कार के फिल्म को 24 मई 2013 में रिलीज किया गया था। वही बता दें की यह एक कॉमेडी फिल्म थी। जिसके अदंर देव गोयल, अदा शर्मा, जूही चावला जैसे बड़े कलाकार शामिल थे।

Hum Hai Raahi Car Ke PC- Socail Media

हंसी तो फंसी (Hasee Toh Phasee)

हंसी तो फंसी फिल्म को 7 फरवरी 2014 में रिलीज किया गया था। वही फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा और अदा शर्मा ने अपना अभिनेय दिखाया हैं।

Adah Sharma In Hasee Toh Phasee PC- Socail Media

कमांडो 2 (Commando 2)

इस फिल्म को 3 मार्च 2017 में रिलीज किया गया था। साथ ही इश फिल्म में स्टार कास्ट के अंदर विद्युत जामवाल, अदा शर्मा और फ्रेडी दारुवाला जैसे स्टार शामिल थे।

Adah Sharma & Vidyut Jamwal In Commando 2 PC- Social Media

बाइपास रोड (Bypass Road)

8 नवंबर 2019 में रिलीज हुई फिल्म बाइपास रोड ने कई अच्छा नाम कमाया। वही इस फिल्म के नील नितिन मुकेश, अदा शर्मा और रजित कपूर न अभिनेया किया हैं।

Bypass Road Neil Nitin Mukesh And Adah Sharma PC_- Social Media

कमांडो 3 (Commando 3)

29 नवंबर 2019 में रिलीज हुई फिल्म कमांडो 3 फैंस की फेवरेट फिल्मों में से एक है। वही इस फिल्म में विद्युत जामवाल, अदा शर्मा और अंगिरा धर मे काम किया था।

Adah Sharma In Commando 3 PC- Social Media

केरल की कहानी (The Kerala Story)

केरल की कहानी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म है। जिसें 5 मई 2023 में रिलीज किया गया है। वही यह फिल्म अदा के लिए उनकी अब तक की सबसे पसंद की फिल्म बन गई है। वही इस फिल्म के अंदर अदा शर्मा, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी ने मुख्य भूमिका निभाई हैं।

The Kerala Story PC- Social Media