India News (इंडिया न्यूज़), Rakhi vs Adilदिल्लीराखी सावंत और उनके पति आदिल खान दुर्रानी के बीच का मामला बढ़ता ही जा रहा है। दोनों तरफ से एक दूसरे की लिए बड़े-बड़े आरोप लगाए जा रहे हैं। हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आदिल ने राखी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का जवाब दिया और दावा किया कि वह उन्हें मारने की योजना बना रही है।

प्रेस कांफ्रेंस ने आदिल ने कही यह बात

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आदिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”जो भी सबूत हो, उसे कोर्ट में पेश करें। वह बेतरतीब बातें सामने नहीं ला सकती और आरोप नहीं लगा सकती। मैंने मैसूर में सुपारी किलर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मेरी जान को खतरा है. मैंने यह शिकायत ओशिवारा पुलिस स्टेशन में भी की है कि मेरी जान को खतरा है। राखी सावंत मुझे मरवाना चाहती है। राखी ने शैली के जरिए यह योजना बनाई थी। मैंने इसकी सूचना मैसूर पुलिस को भी दे दी है”

राखी ने शैली को दी सुपारी

आदिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहा, ”अगर मुझे कुछ होता है, मैं मर जाता हूं या मार दिया जाता हूं तो इसके लिए राखी सावंत और शैली लाठर को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। आदिल ने एक न्यूजपेपर का लिंक भी दिखाया जिसमें लिखा था मैसूर में 7 सुपारी किलर गिरफ्तार। अखबार के मुताबिक, शेली लाथर एक सुपारी किलर है”

राखी ने आदिल पर लगाया एक से ज्यादा शादी करने का आरोप

वही रखी ने भी आदिल के बारें में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि आदिल ने उनके अलावा भी कई और शादियां कर रखी है। राखी ने कहा कि मुझसे शादी करने से पहले उनकी दो से तीन बार शादी हो चुकी थी। वही आदिल की पिछली शादियों की कोर्ट मैरिज रिपोर्ट्स भी बरामद की गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया की आदिल के ऊपर बलात्कार के आरोपी लगाया जा चुकी है।

राखी ने भी आदिल पर लगाए मारने की प्लानिंग के आरोप

वही रखी ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आदिल खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिल उन्हें मारने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही शर्लिन चोपड़ा ने इसे लेकर पुष्टि भी की राखी ने कहा, “शर्लिन ने मुझे बताया कि राजश्री उसे नशे में फोन करती थी और आदिल के ठिकाने के बारे में पूछती थी। आदिल और राजश्री मुझे जल्द से जल्द मारने की योजना बना रहे थे। हां, यह बहुत बड़ा आरोप है लेकिन शर्लिन ने इसे मेरे सामने कबूल कर लिया है और यही कारण है कि वह मेरा समर्थन करना चाहती है और आदिल और राजश्री से दूर रहना चाहती है”

 

ये भी पढ़े: