India News (इंडिया न्यूज़),Adil-Rakhi Controversyदिल्ली: राखी और आदिल खान दुर्रानी के बीच का केस लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दोनों के बीच जुबानी जंग भी रुकने का नाम नहीं ले रही। वहीं फिलहाल राखी उमराह कर के वापस आई है। जिसके बाद से उन्होंने मीडिया से ज्यादा बातचीत ना करते हुए अपने आप को भगवान के पास ही रहने वाली बताया है। जिसको देखते हुए अब उनकी अगले कदम का सभी इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आदिल ने इंतजार ना करते हुए अगला कदम उठा लिया है। बता दे की आदिल को अभी पैपराजी द्वारा कोर्ट के पास सपोर्ट किया गया। जब वह राखी के खिलाफ केस दर्ज कराने कोर्ट पहुंचे थे।

आदिल ने किया 200 करोड़ की मानहानि का केस

बता दे की आदिल खान दुर्रानी को पैपराजी द्वारा कोर्ट के पास स्पॉट किया गया। जब वह राखी सावंत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करने गए थे। इस दौरान उनके साथ उनके वकील भी मौजूद थे। ऐसे में जब आदिल से पूछा गया कि वह किस बारे में राखी के ऊपर केस करने गए थे। तो उन्होंने बताया कि वह उन पर मानहानि का केस करने गए थे आदिल ने कहा, “जब राखी मेरे पर झूठे आरोप लगाकर 100 करोड़ की मानहानि का केस दर्ज कर सकती है। तो मैं भी उसके ऊपर यह कैसे जरूर करूंगा”

इसके बाद आदिल के वकील ने सारे कानूनी तर्कों को बताते हुए कहा, “हमने राखी सावंत पर अंडर सेक्शन 200 सीआरपीसी एक्ट के तहत मानहानि का केस दर्ज किया है। वहीं उन पर क्रिमिनल दायरे को लगाते हुए आदिल की मानहानि और रिपीटेशन की हानी को देखते हुए 200 करोड़ का मानहानि के केस को दर्ज कराया गया है।

“मैं न्याय लेकर रहूंगा”

इसके साथ ही बता दे की आदिल दुर्रानी का एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे हैं कि वह न्याय लेकर रहेंगे उन्होंने यह भी बताया कि इसी कोर्ट के अंदर उन्हें बिना किसी गलती के मुजरिम की तरह लाया गया था। जिसके बाद उन्होंने ठान ली कि वह इसी कोर्ट से न्याय हासिल करेंगे। इस पर आदिल ने कहा, “मैं न्याय लेकर रहूंगा जो भी हो जाए, मैं न्याय लेकर रहूंगा, इसी कोर्ट से मैं न्याय लूंगा, जितना भी समय क्यों न लग जाए, जितनी गंदी तरीके से मुझे यहां लाया गया था वह मैं कभी नहीं भूल सकता”

राखी के उमराह पर भी की आदिल ने बात

बता दे कि मीडिया द्वारा जब आदिल से पूछा गया कि राखी उमराह करके आई है और उन्होंने बोला है कि मेरे नाम से लोग फुटेज खा रहे हैं। तो इस पर आप क्या कहना चाहेंगे, इसके जवाब में आदिल ने कहा कि वह जल्द ही इस पर भी जवाब देंगे और सारी सच्चाई सामने रखेंगे।

 

ये भी पढ़े: