India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush Box Office Worldwide Collection Day 2, मुंबई: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) रिलीज के बाद से लगातार विरोध का सामना कर रही है। बता दें कि इस फिल्म का फैंस देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो फिल्म की रिलीज के साथ ही देखने को मिल रहा है। फिल्म को रिलीज के बाद से ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है, बावजूद इसके ये फिल्म दुनियाभर में काफी अच्छा बिजनेस कर रही है।

200 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘आदिपुरुष’

बता दें कि दूसरे दिन फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने कमाल कर दिया है और इसी के साथ ही 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। जहां ये फिल्म पहले दिन ही 150 करोड़ क्लब में शामिल होने में कामयाब रही तो वहीं दुनियाभर में दूसरे दिन फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है।

साउथ के 2 मिलियन क्लब में शामिल हुए पहले स्टार प्रभास

रिपोर्टस के अनुसार, दूसरे दिन ‘आदिपुरुष’ की इंडियन मार्केट में 64 करोड़ की कमाई हुई और दुनियाभर में फिल्म ने 240 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है। अब इस बात को एक मीडिया ने कंफर्म किया है और साथ ही इसकी जानकारी दी है। इस फिल्म के साथ प्रभास साउथ के 2 मिलियन क्लब में शामिल होने वाले पहले स्टार बन गए हैं। इस बात को लेकर उनके फैंस उन्हें बधाइयां दे रहें हैं।