India News (इंडिया न्यूज़) (Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi on Adipurush): साउथ के स्टार प्रभास और क्रिति की फिल्म आदिपुरुष सिनेमा घरों में रिलिज हो गई है। फिल्म को ले कर काभी विवाद सामने आ रहा है। फिल्म में जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया उसे लोग निची कोटी की बता रहे हैं। वहीं राम और रावण से भी लोग रिलेट नहीं कर पा रहें हैं। जिस भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है, उसी राम पर बनी फिल्म आदिपुरुष ने सारी मर्यादाएं लांघ दी हैं। भारत के करोड़ों मानस पर राम के नाम का जितना प्रभाव और सम्मान रहा है, आदिपुरुष फिल्म से उनका उतना बड़ा अपमान हुआ है। इस फिल्म में हमारे भगवान का मजाक बनाने की महा भूल के लिए आदिपुरुष के लेखक मनोज मुंतशिर, निर्देशक ओम राउत और टीम देश से माफी मांगें। इन शब्दों में उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने फिल्म के प्रति अपनी नाराजगी जताई है।
All of them owe the nation an apology for their blessings to a movie that has desecrated our revered gods. Shame on them: pic.twitter.com/DF3CGUcGxV
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) June 17, 2023
प्रियंका चतुर्वेदी ने खासकर आदिपुरुष फिल्म के संवाद पर भड़कते हुए इसे ‘सड़क छाप’ बता दिया है। उन्होंने रामायण पर आधारित इस माइथोलोजिकल ऐक्शन फिल्म को पूरी तरह से कचरा कहा है। प्रियंका चतुर्वेदी ने इस संबंध में किए गए अपने ट्वीट में कहा कि, आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर और डायरेक्टर ओम राउत को खास तौर से वीर हनुमान के भद्दे डायलॉग के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
फिल्म में जिस तरह से रामायण के पात्रों को दर्शाया गया और फिल्म के संवाद पर आदिपुरुष की टीम को सोशल मीडिया में जबर्दस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म में दिखाए गए किरदारों का दूर-दूर तक वाल्मीकि रामायण या तुलसीदास रचित रामचरितमानस से संबंध नहीं दिखाई दे रहा है। कई लोग फिल्म को बैन करने की भी मांग कर रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.