India News (इंडिया न्यूज़), Ae Watan Mere Watan Qatra Qatra Song Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का आने वाली फिल्म ऐतिहासिक थ्रिलर ड्रामा फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ (Ae Watan Mere Watan) और मर्डर मुबारक (Murder Mubarak) को लेकर खबरों में बनी हुईं हैं। लेकिन अब फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ से एक नया गाना सामने आ गया है। बता दें कि ‘ऐ वतन मेरे वतन’ से नए ट्रैक ‘कतरा कतरा’ (Qatra Qatra) शनिवार, 9 मार्च को रिलीज कर दिया गया है।
जारी हुआ ‘कतरा कतरा’ गाना
यह भी पढ़े: Ramayana में प्रियंका चोपड़ा के एक्स बॉयफ्रेंड की हुई एंट्री, निभाएंगे विभीषण का रोल
आपको बता दें कि एक्ट्रेस सारा अली खान की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म से ‘कतरा कतरा’ गाना रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने गाने के वीडियो को फैंस के साथ शेयर किया है। इस गाने को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “क्रांति की लय में ट्यून करें और इसकी लय को हमें एकजुट करने दें। #AeWatanMereWatanOnPrime, 21 मार्च। #QatraQatra, अब बाहर गाओ।” बता दें यह फिल्म 21 मार्च 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
यह भी पढ़े: Satish Kaushik Death Anniversary: सतीश कौशिक की डेथ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए अनुपम खेर, लिखा इमोशनल नोट