Afsana Khan Bechari Song
इंडिया न्यूज़, मुंबई। बीते साल अफसाना खान (Afsana Khan) का नाम तब सुर्खियों में आया। जब हार्डी संधू (Hardy Sandhu) और सरगुन मेहता का गाना ‘तितलियां’ (Titliyaan) रिलीज हुआ। इस गाने ने क्या धूम मचाई ये हमें बताने की जरूरत नहीं। गाना खास इसलिए भी था क्योंकि इसमें अफसाना खान (Afsana Khan) की अनूठी आवाज़ का जादू था. अब यही आवाज़ फिर से सुनाई दी है। अफसाना खान का नया गाना ‘बेचारी’ (Afsana Khan New Song Bechari) रिलीज हो गया है जो ‘तितलियां वरगा’ गाने से बिल्कुल भी कम नहीं। इस गाने में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की बेवफाई पर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) आंसू बहाती नजर आ रही हैं।
नए गाने ‘बेचारी’ में एक्टिंग की है करण कुंद्रा और दिव्या अग्रवाल ने और इस गाने को आवाज़ दी है अफसाना खान ने। गाने में एक कहानी भी है और कहानी का हीरो है नवाज़ यानि करण कुंद्रा और हीरोईन है शब्बो यानि दिव्या अग्रवाल।
करण कुंद्रा के प्यार में दीवानी शब्बो की ये कहानी बेहद खूबसूरत है और इमोशनल भी करती हैं। गाने में आवाज़ तो खास है ही इसके बोल भी दिल को छूने वाले हैं यही कारण है कि गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है और इसे सुनकर तितलियां गाने की यादें ताजा हो जाएंगीं।
इस गाने में दिव्या अग्रवाल हैं और करण कुंद्रा उनके प्रेमी के रोल में हैं जिनसे धोखा खाने के बाद दिव्या खूब आंसू बहाती नजर आ रही हैं। अफसाना, करण और दिव्या में कॉमन बात है कि तीनों हाल ही में बिग बॉस में दिखे थे।
करण और अफसाना बिग बॉस 15 का हिस्सा रहे तो दिव्या अग्रवाल बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन की विनर रहीं। तितलियां गाने के बाद ही अफसाना खान को असली पहचान मिली थी और उसी शौहरत की बदौलत वो बिग बॉस में दिखीं। हालांकि वो काफी पहले ही शो से बाहर हो गई थीं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : मैक्सवेल की पार्टी में डु प्लेसिस की वाइफ ने पहनी साड़ी, खूबसूरती के सब हुए दीवाने!
यह भी पढ़ें : जो ठंडे पानी में भी आग लगा दे वो हैं मोनालिसा, खूबसूरती बेमिसाल तो अदाएं हैं लाजवाब
यह भी पढ़ें : Web Series: आभा पॉल ने इन वेब सीरीज में पार कर दीं सारी हदें, दिए ऐसे सीन्स; फैंस के उड़े होश
यह भी पढ़ें : Anushka Sharma ने Chakda Xpress के लिए की नेट पर जबरदस्त गेंदबाजी की, झूलन गोस्वामी ने ऐसे किया रिएक्ट!
यह भी पढ़ें : Soorya से Sunny Deol का जबरदस्त लुक सामने आया , इस अंदाज में नजर आए सनी!
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube