India News (इंडिया न्यूज़), Fardeen Khan and Natasha Madhvani Divorce: बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर है। फरदीन खान का एक समय पर जलवा था, लेकिन कुछ समय बाद वो फिल्मी दुनिया से गायब से हो गए। जिसके बाद फरदीन खान चर्चा से भी बाहर हो गए थे। लेकिन अब फरदीन खान फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार फिल्मी खबरों को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सबको हैरान कर दिया है। बताया गया कि फरदीन खान और उनकी पत्नी नताशा माधवानी (Natasha Madhvani) ने अब अलग होने का फैसला ले लिया है। इस खबर ने आते ही बी-टाउन में हलचल मचा दी है।
नताशा माधवानी-फरदीन खान होंगे अलग!
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया नताशा माधवानी और फरदीन खान ने अब अलग होने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि नताशा माधवानी और फरदीन खान पिछले कुछ समय से अलग-अलग रह रहे थे। जहां फरदीन खान मुंबई में अपनी मां के साथ रह रहे है, तो वहीं नताशा माधवानी इन दिनों लंदन में हैं। अलग-अलग रहने के बाद अब नताशा माधवानी और फरदीन खान ने शादी के 18 साल बाद इस रिश्ते को तोड़ने का फैसला भी कर लिया है। नताशा माधवानी और फरदीन खान की खबर के सामने आने के बाद फैंस हैरान हो गए हैं। लेकिन नताशा माधवानी और फरदीन खान ने इसको लेकर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
कौन है नताशा माधवानी?
फरदीन खान की पत्नी नताशा माधवानी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस मुमताज की बेटी हैं। नताशा माधवानी और फरदीन खान ने साल 2005 में शादी की थी। इस शादी से नताशा माधवानी और फरदीन खान के दो बच्चे हैं, एक बेटी और एक बेटा।