संबंधित खबरें
70 साल के एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, क्रिटिकल कंडीशन में हुए अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है हालत?
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'देवा' का पहला गाना 'भसड़ मचा' हुआ रिलीज, झूमने पर मजबूर कर देंगे एक्टर के डांस मूव्स
संगीत के सरताज इस सिंगर ने एक वादे की वजह से बीमार मधुबाला संग रचा ली थी शादी? 4 शादी होने के बावजूद भी बोले- 'औरतों को पहले…'
'चलो बुर्का पहनो', नमाज पढ़ो…', शाहरुख खान ने गुस्से से बौखलाकर पत्नी से कही ये बात, सुनकर परिवार के उड़ गए थे होश
CM पेमा खांडू ने अरुणाचली एक्ट्रेस को BB-18 में जिताने के लिए उठाया बड़ा कदम, खुद पोस्ट कर लोगों से की ये खास अपील
अदा शर्मा ने बताई सनातन धर्म की परिभाषा, हर जीव को कहा एक परिवार का हिस्सा, नॉनवेज खाने वालों को दे डाली नसीहत
India News (इंडिया न्यूज़), Emraan Hashmi Debut South Industry, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म ‘फुटपाथ’ से की थी। पहली फिल्म पर्दे पर फ्लॉप रही, लेकिन उनकी दूसरी फिल्म ने उन्हें एक अलग ही पहचान दिलाई, जिसका नाम था ‘मर्डर’। इस मूवी से एक्टर रातों-रात स्टार बन गए थे। अब इमरान हाशमी को लेकर खबर है कि वो साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले है।
आपको बता दें कि डायरेक्टर सुजीत ने जब से अपनी गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘ओजी’ की घोषणा की है, तब से फिल्म दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म ‘ओजी’ में पावर स्टार कल्याण लीड रोल में हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है इस फिल्म में इमरान हाशमी भी लीड रोल अदा करते नजर आएंगे।
जानकारी के अनुसार, इन दिनों ओजी की शूटिंग हैदराबाद में हो रही है। इससे पहले फिल्म के कुछ अहम सीन्स मुंबई में शूट हो चुके हैं। तेलुगु इंडस्ट्री में अपने डेब्यू को लेकर इमरान ने कहा, “मैं फिल्म ओजी से साउथ इंडस्ट्री में अपने डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हूं। फिल्म की कहानी काफी अच्छी है। साथ ही इसमें मुझे एक चुनौतीपूर्ण किरदार करने का मौका मिल रहा है। मैं पवन कल्याण, सुजीत सर और फिल्म की टीम के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं। मुझे पूरा यकीन है कि हम इस फिल्म से दर्शकों को एक शानदार सिनेमेटिक अनुभव देने का पूरा प्रयास करेंगे।”
Yudham modalupettadaniki nenu vastuna!
and excited to be a part of #OG, very glad to be working along with @PawanKalyan Garu and with Director @sujeethsign brilliance. Thankyou #Danayya Garu and @Ashwiinmani @DVVMovies pic.twitter.com/0zLKzFImGt— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) June 15, 2023
बता दें कि मेकर्स ने हाल ही में फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रेया रेड्डी को लेकर ऐलान किया था। इस फिल्म में वो एक महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी। इस फिल्म में थमन एस ने म्यूजिक दिया है, जबकि इसका निर्माण डिवीवी दनया ने किया है। वहीं इसका लेखन और निर्देशन सुजीत ने डिवीवी एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले किया है। इस फिल्म में अनुभवी एक्टर प्रकाश राज भी प्रमुख किरदार में नजर आएंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.