India News (इंडिया न्यूज़), Sunny Deol Border 2: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) 22 साल बाद एक बार फिर ‘तारा सिंह’ बनकर बड़े पर्दे पर लौटे हैं। इन दिनों सनी देओल की ‘गदर 2’ (Gadar 2) ने हर जगह धमाल मचाया हुआ है। उनकी फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। बता दें कि जिस रफ्तार से ‘गदर 2’ आगे बढ़ रही, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ पार कर ले जाएगी। अब इसी बीच ‘गदर 2’ की हिस्टॉरिक सक्सेस ने सनी देओल के करियर में चार चांद लगा दिए हैं। अब उनकी नेकस्ट सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) को लेकर खबर सामने आई है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि फिल्म ‘गदर 2’ के बाद अब सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ की तैयारी में हैं। जी हां, फिल्म के दूसरे भाग की कहानी 1971 इंडिया पाकिस्तान वॉर पर आधारित बताई जा रही है। इस फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी जेपी दत्ता और निधी दत्ता संभालेंगे। इस फिल्म के लिए टॉप स्टूडियो संग कोलैबोरेशन पर बातचीत चल रही है। फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना अभी बाकी है। फिल्म का बैकड्रॉप इंडियन आर्मी पर होगा। कहानी पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ पूरी तरह से एक्शन ओरिएंटेड फिल्म होगी। इसमें पुरानी कास्ट को नई कास्ट संग रिप्लेस किया जाएगा। फिल्म में आज के एक्टर्स होंगे। ‘बॉर्डर’ फिल्म से सिर्फ सनी देओल सेकंड पार्ट का हिस्सा होंगे। 1997 में रिलीज हुई ‘बॉर्डर’ उस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक थी। फिल्म को इसमें दिखाए जाने वाले इमोशन, ड्रामा, परफॉर्मेंस और गानों के लिए खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म के लिए जेपी दत्ता को बेस्ट डायरेक्टर का भी अवॉर्ड मिला था।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…