India News (इंडिया न्यूज़), Dipika Kakar Relations with Falaq Naaz: टीवी की दुनिया का ‘ससुराल सिमर का’ फेमस सीरियल में सिमर का किरदार निभाने वाली दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने पर्सनल लाइफ के अपडेट यूट्यूब चैनल पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वहीं, हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में एक्ट्रेस फलक नाज (Falaq Naaz) दिखाई दी थी। बता दें कि दीपिका कक्कड़ और फलक नाज के बीच में एक गहरी दोस्ती हुआ करती थी। दोनों ने साथ में काम भी किया है। बहुत कम लोग जानते हैं कि फलक नाज और दीपिका कक्कड़ एक सगी बहनों की तरह प्यार करती थी।

लेकिन एक ऐसा वक्त आया जब हालातों की वजह से उनकी दोस्ती टूट गई। वो साथ में वक्त बिताना तो दूर अब एक-दूसरे के हाल-चाल पूछने तक नहीं गई। खबरों के अनुसार बताया गया कि इन दोनों के बीच में दीपिका कक्कड़ के पति यानी कि शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की वजह से दूरियां आई हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस फलक नाज ने किया है।

शोएब से शादी के बाद दीपिका ने दोस्तों से भी बनाई दूरी

आपको बता दें कि साल 2018 में शोएब इब्राहिम के साथ में दीपिका कक्कड़ ने शादी रचाई थी। इसके बाद में वो अपने दोस्तों और परिवार से दूरी बनाए हुए हैं। फलक नाज ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि शोएब इब्राहिम से शादी करने के बाद में उन्होंने उनसे ही नहीं, बल्कि अपने दोस्तों से भी दूरी बना ली है। फलक नाज ने ये भी बताया कि दीपिका अपने घर-गृहस्ती में इतना ज्यादा बिजी हो गई है कि उन्होंने फलक के बुरे दौर में उनको कॉल करके पूछा तक नहीं।

साथ ही बता दें कि सिर्फ फलक नाज़ से ही नहीं, बल्कि दीपिका कक्कड़ की अपनी सगी बहनों के साथ में भी ज्यादा अच्छी बॉन्डिंग नहीं है। खबरों के अनुसार, दूसरे धर्म के व्यक्ति के साथ शादी करने की वजह से उनकी बहनों के साथ में उनके रिश्ते खराब हो गए।

क्रिश्चियन से शादी करने पर बहनों संग खराब हुए थे रिश्ते

दीपिका कक्कड़ ने साल 2011 में रौनक सैमसन के साथ में शादी रचाई थी। उनके पहले पति क्रिश्चियन थे और इस वजह से उनकी बहनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। साल 2015 में रौनक सैमसन से एक्ट्रेस का तलाक हो गया। दीपिका और उनकी बहनों के बीच में रिश्ते भी ठीक हो गए थे। लेकिन बाद में दीपिका की लाइफ में शोएब इब्राहिम की एंट्री हुई और एक बार फिर से दीपिका की बहने बिल्कुल भी ना खुश थी।

तलाक के बाद फिर दूसरे धर्म में दीपिका ने की शादी

इसके बाद दीपिका एक बार फिर से दूसरे धर्म के व्यक्ति को हमसफर बना रही थी और इसी वजह से उनकी बहनें नहीं चाहती थी। दीपिका कक्कड़ ने अपने घर वालों की एक नहीं मानी और धर्म बदलकर शोएब इब्राहिम से शादी रचाई। शोएब इब्राहिम के साथ शादी के बाद दीपिका कक्कड़ अपनी शादीशुदा जीवन में काफी ज्यादा खुश है। हाल ही में इस कपल ने एक बेटे रूहान को जन्म दिया।

 

Read Also: National Award 2023: ‘शेरशाह’ को मिला स्पेशल जूरी अवॉर्ड, करण जौहर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पोस्ट शेयर कर जाहिर की खुशी (indianews.in)