Smriti Mandhana Wedding: खुशियों को जल्द बुरी नजर लग जाती है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. उन पर दुखों का पहाड़ एक साथ टूट पड़ा है. स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी से कुछ घंटे पहले ही उनके पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक आ गया. जिसके कारण शादी को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया है. पिता को तुरंत स्थानिय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार भी सदमे से उभर नहीं पा रहा था कि थोड़ी देर बाद ही स्मृति के मंगेतर और मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल की तबीयत भी बिगड़ने लगी. जिसके बाद उन्हें भी तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल में भर्ती हुए पलाश
जानकारी के मुताबिक, पलाश को वायरल इंफेक्शन और तेज एसिडिटी के कारण निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि पलाश की हालत गंभीर नहीं थी, जिसके कारण उन्हें इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. अब वह वापस होटल आ गए है. उनकी तबीयत पूरी तरह से ठीक बताई जा रही है.
पिता को आया हार्ट अटैक
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी रविवार शाम करीब 4:30 बजे होनी थी. लेकिन दोपहर को लगभग 1:30 बजे के करीब स्मृति के पिता को सीने में तेज दर्द होने लगा. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर नमन शाह जानकारी दी कि उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है. डॉक्टर नमन शाह फिलहाल सुधार देखने को मिल रहा है. अगर ऐसा ही रहा तो उन्हें आज ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है. पिता की खराब तबीतय के कारण परिवार चिंता में है और फिलहाल के लिए शादी को टाल दिया गया है.