संबंधित खबरें
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
India News (इंडिया न्यूज़), Ameesha Patel Share Photo with Gadar 2 Director Anil Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में अमीषा पटेल के साथ दमदार एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) भी नजर आएंगे। इसी के साथ ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले अमीषा पटेल अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में उन्होंने ट्वीट के जरिए फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के प्रोडक्शन हाउस पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया था।
इसके अलावा अमीषा ने ये भी बताया कि उन्होंने क्रू के कुछ लोगों का बकाया भी नहीं चुकाया है। अमीषा के इस आरोप के बाद अनिल शर्मा ने रिएक्ट करते हुए कहा था कि उनके ये आरोप बेबुनियाद हैं लेकिन अमीषा ने उन्हें फेमस कर दिया है।
अब इन सब विवादों के बीच हाल ही में अमीषा पटेल ने अपने ट्विटर से एक चौकाने वाली फोटो शेयर की है। इस फोटो में अमीषा डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ हंसी-मजाक करती नजर आ रही हैं। इस फोटो में अनिल शर्मा और अमीषा एक ही सोफे पर बैठे हैं। अनिल ने अमीषा के कंधे पर अपना हाथ रखा हुआ है। इस फोटो में ये दोनों हंसते हुए नजर आ रहें हैं।
अमीषा पटेल ने इस फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “अनिल शर्मा के साथ पूरा दिन उनके ऑफिस में बिताया, वो एक ऐसे डायरेक्टर हैं, जिन्हें मैं 24 साल की उम्र से जानती हूं और उनकी बहुत इज्जत करती हूं। खैरियत गाना उनके और पूरी टीम के साथ देखा और एंजॉय किया।” अमीषा ने इस फोटो को शेयर करते हुए दिल और हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया है। अमीषा पटेल के इस पोस्ट को देखकर हर कोई हैरान रह गया है। लोग इस फोटो को देख अपने रिएक्शन दे रहें हैं।
Spent the entire day today with @Anilsharma_dir at his office .. a director who I have known and respected for 24 years n counting now !! Enjoyed seeing KHAIRAYAT SONG With him and the entire team 💖💖🙏🏻🙏🏻👍🏻 pic.twitter.com/4VAFGOIFnk
— ameesha patel (@ameesha_patel) July 18, 2023
फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी अपडेट सामने आ गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि मेकर्स ने ‘गदर 2’ के ट्रेलर को फिल्म के रिलीज से 15 दिन पहले 27 जुलाई को आउट करने का फैसला किया है।
Read Also: ‘गदर 2’ को लेकर आया नया अपडेट, मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज डेट का किया खुलासा (indianews.in)
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.