संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Sunny Deol Celebrate Raksha Bandhan with Esha Deol: बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन स्टार सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर सुर्खियों में हैं। सनी देओल फिल्म रिलीज होने के बाद भी लगातार अलग-अलग शहरों में जाकर प्रमोशन करने में बिजी हैं। सनी देओल के पारिवारिक रिश्तों के बारे में बात करें तो उनकी अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी और सौतेली बहनों ईशा देओल (Esha Deol) और आहना देओल से कुछ खास बॉन्डिंग नहीं है। बीते जून के महीने में जब सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल की शादी थी, तब हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा देओल और आहना देओल को कथित तौर पर नहीं बुलाया गया था। लेकिन ईशा देओल ने अपने सौतेले भाई सनी देओल के बेटे करण देओल को शादी की बधाई सोशल मीडिया के जरिए दी थी।
इसके बाद ईशा देओल ने सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ के सक्सेस पर शुभकामनाएं दी हैं। ऐसा लग रहा है कि सनी देओल और उनकी सौतेली बहनों के बीच रिश्ते में सुधार आ रहा है। सनी देओल ने ईशा देओल और आहना देओल को अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए भी बुलाया था। अब जानकारी मिली है कि सनी देओल अपनी सौतेली बहनों के साथ रक्षा बधंन मनाएंगे।
एक मीडिया रिपोर्ट के सोर्स ने बताया कि सनी देओल अपनी सोतेली बहने ईशा देओल और आहना देओल के साथ रक्षा बंधन मनाएंगे। सोर्स ने कहा, “सनी देओल इस समय बेहद खुश हैं क्योंकि उन्होंने फिल्म ‘गदर 2’ से लंबे समय के बाद सफलता देखी है। इसलिए वो अतीत की सभी बातों को भुलाकर वर्तमान पर ध्यान क्रेंदित करना चाहते हैं। इस साल सनी देओल अपने भाइयों बॉबी देओल और अभय देओल के साथ राखी बंधवाने के लिए अपनी सौतली बहन के घर जा सकते हैं।”
Friends love 💕 you all for making Gadar 2 a big success 🙏……Togetherness a great blessing 🙏 pic.twitter.com/ftvGI5OWGO
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) August 13, 2023
आपको बता दें कि फिल्म ‘गदर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर जब सभी भाई-बहन एक साथ पहुंचे थे तो धर्मेंद्र काफी खुश हुए थे। धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की थी। बता दें कि हेमा मालिनी ने अभी तक सनी देओल और ईशा देओल की री-यूनियन को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.