ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / ‘गदर 2’ की सक्सेस के बाद ईशा और Sunny Deol के रिश्तों में आया सुधार, देओल ब्रदर्स सौतेली बहनों संग मनाएंगे रक्षा बंधन

‘गदर 2’ की सक्सेस के बाद ईशा और Sunny Deol के रिश्तों में आया सुधार, देओल ब्रदर्स सौतेली बहनों संग मनाएंगे रक्षा बंधन

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : August 19, 2023, 9:19 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

‘गदर 2’ की सक्सेस के बाद ईशा और Sunny Deol के रिश्तों में आया सुधार, देओल ब्रदर्स सौतेली बहनों संग मनाएंगे रक्षा बंधन

Sunny Deol Celebrate Raksha Bandhan with Esha Deol

India News (इंडिया न्यूज़), Sunny Deol Celebrate Raksha Bandhan with Esha Deol: बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन स्टार सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर सुर्खियों में हैं। सनी देओल फिल्म रिलीज होने के बाद भी लगातार अलग-अलग शहरों में जाकर प्रमोशन करने में बिजी हैं। सनी देओल के पारिवारिक रिश्तों के बारे में बात करें तो उनकी अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी और सौतेली बहनों ईशा देओल (Esha Deol) और आहना देओल से कुछ खास बॉन्डिंग नहीं है। बीते जून के महीने में जब सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल की शादी थी, तब हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा देओल और आहना देओल को कथित तौर पर नहीं बुलाया गया था। लेकिन ईशा देओल ने अपने सौतेले भाई सनी देओल के बेटे करण देओल को शादी की बधाई सोशल मीडिया के जरिए दी थी।

इसके बाद ईशा देओल ने सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ के सक्सेस पर शुभकामनाएं दी हैं। ऐसा लग रहा है कि सनी देओल और उनकी सौतेली बहनों के बीच रिश्ते में सुधार आ रहा है। सनी देओल ने ईशा देओल और आहना देओल को अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए भी बुलाया था। अब जानकारी मिली है कि सनी देओल अपनी सौतेली बहनों के साथ रक्षा बधंन मनाएंगे।

सनी देओल सौतेली बहनों संग मना सकते हैं रक्षा बंधन

एक मीडिया रिपोर्ट के सोर्स ने बताया कि सनी देओल अपनी सोतेली बहने ईशा देओल और आहना देओल के साथ रक्षा बंधन मनाएंगे। सोर्स ने कहा, “सनी देओल इस समय बेहद खुश हैं क्योंकि उन्होंने फिल्म ‘गदर 2’ से लंबे समय के बाद सफलता देखी है। इसलिए वो अतीत की सभी बातों को भुलाकर वर्तमान पर ध्यान क्रेंदित करना चाहते हैं। इस साल सनी देओल अपने भाइयों बॉबी देओल और अभय देओल के साथ राखी बंधवाने के लिए अपनी सौतली बहन के घर जा सकते हैं।”

सभी बच्चों को एक साथ देख काफी खुश हैं धर्मेंद्र

आपको बता दें कि फिल्म ‘गदर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर जब सभी भाई-बहन एक साथ पहुंचे थे तो धर्मेंद्र काफी खुश हुए थे। धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की थी। बता दें कि हेमा मालिनी ने अभी तक सनी देओल और ईशा देओल की री-यूनियन को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

 

Read Also: हिंसा प्रभावित नूंह में विश्वविद्यालय खोलने की मदद में आगे आए सोनू सूद, कहा- ‘बच्चों का भला हो पाए’ (indianews.in)

Tags:

Bollywood NewsEntertainment News In HindiEsha DeolGadar 2gadar 2 box office collectiongadar 2 sunny deolSunny Deolsunny deol gadar 2

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT