संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
India News (इंडिया न्यूज़), Jyotika Make Comeback with Ajay Devgn Supernatural Movie, दिल्ली: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में है। बता दें कि अजय देवगन फिल्म ‘मैदान’ और ‘वश के रीमेक’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं। अब इसी बीच अजय देवगन की फिल्म ‘वश’ के रीमेक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म में मैडी यानी एक्टर आर माधवन (R. Madhavan) की एंट्री हुई है। अब आर माधवन के बाद इस फिल्म में एक एक्ट्रेस की भी एंट्री हो गई है, जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही हैं। क्योंकि दो दशक बाद ये एक्ट्रेस अब फिर बॉलीवुड प्रोजेक्ट में नज़र आने वाली हैं।
आपको बता दें कि अजय देवगन की फिल्म ‘वश’ में एक्ट्रेस ज्योतिका (Jyotika) की एंट्री हो चुकी है। सुपरनैचुरल पॉवर पर बेस्ड इस फिल्म में उनके अपोजिट आर माधवन नजर आने वाले हैं। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया “अजय और आर माधवन की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म में साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस ज्योतिका की एंट्री हो गई है। विकास की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म के साथ ज्योतिका काफी लंबे समय बाद हिंदी फिल्मों में काम करने वाले हैं। इस फिल्म की नाम का अभी तक कोई नाम नहीं रखा गया है।”
तरण आदर्श ने फिल्म की शूटिंग को लेकर भी अपडेट दिया है। तरण आदर्श ने बताया कि “फिल्म की शूटिंग जून 2023 में शुरू होगी।”
JYOTIKA JOINS AJAY DEVGN – R MADHAVAN FOR SUPERNATURAL THRILLER… #Jyotika returns to #Hindi films after two decades, will share screen space with #AjayDevgn and #RMadhavan in #PanoramaStudios’ supernatural thriller, directed by #VikasBahl… The film – not titled yet – will go on… pic.twitter.com/O5mjMis7ZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 15, 2023
बता दें कि एक्ट्रेस ज्योतिका आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म ‘जोह्न’ में नजर आई थीं। इस फिल्म को संगीथम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया था। अब अजय देवगन की आने वाली इस फिल्म की शूटिंग की बात करें तो ये मुंबई, मसूरी और लंदन में शूट होने वाली है। इस फिल्म को अजय देवगन, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक प्रोड्यूस कर रहें हैं। खबरों की मानें तो ज्योतिका इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस देंगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.