संबंधित खबरें
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
India News (इंडिया न्यूज़), AICWA Write a Letter to PM Modi For Adipurush Controversy, मुंबई: साउथ के सुपरस्टार एक्टर प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) पर जमकर विवाद हो रहा है। बता दें कि इस फिल्म को लेकर कई खबरें सामने आ रहीं हैं। फिल्म के डायलॉग्स से लेकर स्टारकास्ट के लुक तक, ‘आदिपुरुष’ देखने के बाद दर्शक काफी नाराज हो गए हैं। ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म को नेपाल के काठमांडू शहर में पहले ही बैन कर दिया गया है। अब ‘ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन’ (All Indian Cine Workers Association) ने इस फिल्म को बैन करने की मांग उठाई है। इसके साथ ही देश के पीएम मोदी को भी पत्र भेजा है।
जानकारी के अनुसार, AICWA ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा है। इस पत्र में फिल्म ‘आदिपुरुष’ की सिनेमाघरों में चल रही स्क्रीनिंग को बंद करवाने की अपील की है और इसके साथ ही फिल्म के ओटीटी रिलीज पर भी बैन की मांग की है। इसके अलावा ‘ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिशन’ ने ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात भी कही है।
AICWA द्वारा पीएम को लिखे गए इस पत्र में लिखा, “ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन आदिपुरुष की स्क्रीनिंग पर बैन की मांग करता है। यह फिल्म और इसके डायलॉग्स भगवान श्रीराम और हनुमान जी की छवि को धुमिल कर रहे हैं। आदिपुरुष फिल्म ने हिंदुओं और सनातन धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचआी है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जी आग्रह करते हैं कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग को तुरंत प्रभाव के साथ रोक दिया जाए और साथ ही आदिपुरुष की ओटीटी स्क्रीनिंग पर भी बैन लगा दिया जाए।”
इसके साथ ही अपने पत्र में AICWA ने ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर की मांग कर लिखा, “हमें भगवान श्रीराम, मां सीता और रामसेवक हनुमान की छवि को बचाने के लिए ओम राउत आदिपुरुष के डायरेक्टर, राइटर मुंतशिर और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ एफआईआर की जरूरत है, जिन्होंने हिंदुओं की धार्मिंक भावनाओं को ठेस पहुंचाई।”
All India Cine Workers Association write to Prime Minister Narendra Modi, requesting him to "stop screening the movie and immediately order a ban of #Adipurush screening in the theatres and OTT platforms in the future.
"We need FIR against Director Om Raut, dialogue writer… pic.twitter.com/jYq3yfv05c
— ANI (@ANI) June 20, 2023
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.