India News (इंडिया न्यूज़), Ajay Devgn-Maidan , दिल्ली: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म मैदान पिछले कई समय से लगातार पोस्टपोन होती जा रही है। दरअसल यह फिल्म 2020 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविद के चलते इस फिल्म को आगे टाल दिया गया। इसके बाद मार्च 2023 में इस फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया था, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट को बार-बार आगे के लिए टाल दिया जा रहा है। पहले खबर थी की फिल्म जून में रिलीज होगी लेकिन अब फिल्म के प्रोड्यूसर ने कहा की फिल्म में अभी काम बाकी है। हालांकि शूटिंग हो चुकी है, लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन में काम किया जा रहा है। फिल्म मैदान में भारतीय फुटबॉल के गोल्डन एरा 1952 से 1962 तक की कहानी को दर्शाया गया है। इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल
एक इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने बताया कि चेन्नई में उन्होंने 300 लोगों के साथ फिल्म के कुछ हिस्से देखे थे। इसके बाद लोगों को इस फिल्म की झलक काफी पसंद आई। उन्होंने कहा मैदान की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन फिल्म के वीएफएक्स में अभी काम चल रहा है। जिसकी वजह से फिल्म को रिलीज करने में थोड़ा समय लग रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया है की फिल्म के बजट को नहीं बढ़ाया गया है। बोनी कपूर ने इस फिल्म को लेकर कहा की फिल्म लंबे समय तक दर्शनों के दिल में राज करने वाली है। साथ ही उन्होंने इस फिल्म को दंगल के साथ कंपेयर करते हुए कहा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है।
अगले हफ्ते आ सकती हैं रिलीज डेट
अमित रवींद्रनाथ शर्मा द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म का निर्माण बोनी कपूर, आकाश चावल और अरुणवा रॉय सेन गुप्ता ने मिलकर किया है। इस फिल्म मैदान में साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की नजर आने वाली है। कहां जा रहा है की फिल्म की रिलीज डेट अगले हफ्ते में सामने आ सकती है। हालांकि मार्क्स ने इस फिल्म को लेकर कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की है।
ये भी पढ़े –
- Prabhas- Baahubali: मैसूर में प्रभास का स्टैचू देख प्रोड्यूसर ने मचाया बवाल, मूर्ति को हटाने कि दी धमकी
- Tiger Ka Message: गद्दार या देशभक्ति-भारत की जनता के लिए टाइगर का मैसेज आया सामने