India News (इंडिया न्यूज़), Ajmer 92 Trailer Release: ‘अजमेर 92’ (Ajmer 92) शुरुआत से ही सुर्खियों में बनी हुई है। बता दें कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ की तरह ही एक ऐसे मुद्दे को इस फिल्म में उठाया गया है, जिसे देखने के बाद आप हिल जाएंगे। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसके बाद लोगों ने इसे खूब पसंद किया। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद लोगों की आंखें नम हो गईं हैं।
‘अजमेर 92’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
आपको बता दें कि अजमेर की एक रियल लाइफ कहानी पर बनी फिल्म ‘अजमेर 92’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म अपने स्टार्स की वजह से नहीं बल्कि ट्रेलर की वजह से चर्चा में हैं। फिल्म ‘अजमेर 92’ का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में 1992 में अजमेर हुई घटना के बारे में बताया गया है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर बात करते नजर आ रहें हैं।
तो वहीं कुछ लोग फिल्म को प्रोपोगेंडा भी बता रहें हैं। इस फिल्म को पुष्पेंद्र सिंह ने डायरेक्ट किया हैं और फिल्म में करण वर्मा अहम रोल में नजर आने वाले हैं।
इस दिन रिलीज होगी ‘अजमेर 92’
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ के बाद अब लोग ‘अजमेर 92’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहें है। बता दें ‘अजमेर 92’ 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।