Akshara Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) लगातार चर्चा में रहती हैं. कभी अपने बयानों के चलते तो कभी अपने कॉस्टार के साथ विवादों के कारण. यह अलग बात है कि अक्षरा सिंह लगातार भोजपुरी सिनेमा कुछ ना कुछ नया करती रहती हैं. वह हमेशा अपनी एक्टिंग, गायकी और डांस के लिए चर्चा में रहती हैं. इस बीच भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह अपने फैन्स के लिए नया गाना लेकर आई हैं. पिछले दिनों अक्षरा सिंह का नया गाना ‘दगाबाज रंगबाज’ यूट्यूब पर रिलीज हुआ. इसमें दर्शक उन्हें बहुत पसंद कर रहे है.
अक्षरा का शेरनी अवतार हो रहा वायरल
अक्षरा सिंह का नया सॉन्ग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हैं ओर इस गाने में एक्ट्रेस का नाय लुक और अंदाज खूब चर्चा में है. यूट्यूब पर इस गाने को करीब 2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. अक्षरा सिंह का यह गाना सोशल मीडिया पर भी अब ट्रेंड करने लगा है. हर कोई इस गाने पर अपना डांस वीडियो शेयर कर रहे है. अक्षरा सिंह को भोजपुरी इंडस्ट्री की शेरनी कहा जाता है और इस गाने में उनका शेरनी अवतार बहुत वायरल हो रहा है.
गीत पर फिदा हुए फैन्स
‘दगाबाज रंगबाज’ गानों को अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज दी है. इसके बोल मनोज मतलबी ने लिखे है, जबकि वीडियो गोविंद ओझा ने डायरेक्ट किया है. गाने की शुरुआत अक्षरा से होती है, वीडियो की शुरुआत में वह कार से आती हैं. गाने में अक्षरा का डांस मूव्स और एक्सप्रेशन बहुत ही शानदार लग रहा है. इस सॉन्ग में अक्षरा सिंह दगाबाज लोगों पर तंज कसते हुए कहती हैं कि दगाबाजी करने वाला रंगबाजी नहीं करता है. गाने की ये लाइनें फैन्स को पसंद आ रही हैं.
डांसिंग-सिंगिंग के लिए भी मशहूर हैं अक्षरा
बता दें कि अक्षरा सिंह ने पहले ही ‘झुमका सवा लाख का’ यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. इसे लाखों मिलियंस व्यूज मिल चुके हैं. अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती है और अपने फैंस को हर मोमेंट की तस्वीरें और विडियोज शेयर करती रहती है,. कई हिट भोजपुरी फिल्मों जैसे ‘सत्या’, ‘तबादला’, और ‘सरकार राज’ में काम किया है और हिंदी टीवी शो जैसे ‘काला टीका’, ‘पोरस’ और ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में भी अपनी पहचान बनाई है.