Live
Search
Home > मनोरंजन > भोजपुरी > Akshara Singh के नए गाने ‘बलम जी हॉट लागेला’ ने उड़ाया यूट्यूब पर गर्दा! एक्ट्रेस के मस्ती भरे बोल्ड अंदाज ने लगाई फैंस के दिलों में आग

Akshara Singh के नए गाने ‘बलम जी हॉट लागेला’ ने उड़ाया यूट्यूब पर गर्दा! एक्ट्रेस के मस्ती भरे बोल्ड अंदाज ने लगाई फैंस के दिलों में आग

New Bhojpuri Song 'Balam Ji Hot Lagela': अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का नया भोजपुरी गाना 'बलम जी हॉट लागेला' रिलीज हो गया है और यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा हैं, गाने का वीडियो बेहद शानदार हैं. अक्षरा सिंह की जबरदस्त अदाएं गाने में तहलका मचा रही हैं.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: January 28, 2026 15:11:41 IST

Mobile Ads 1x1

Akshara Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह एक बार फिर से धमाल मचा दिया है, हाल ही में एक्ट्रेस का नया गाना ‘बलम जी हॉट लागेला’ रिलीज किया गया है, जो अब पूरे सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा हैं, वहीं एक्ट्रेस की अदाओं ने गाने के वीडियो में गर्दा उड़ा दिया है. 

यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है अक्षरा सिंह का नया गाना  

अक्षरा सिंह (Akshara Singh)  का नया गाना ‘बलम जी हॉट लागेला’ (Balam Ji Hot Lagela) उनके ही ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस मजेदार गाने को खुद अक्षरा सिंह ने अपनी दिल छू जाने वाली अवाज में गाया है. गाने में वीडियों में एक्ट्रेस अपने ऑन-स्क्रीन पार्टनर की तारीफ करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस बताती है किउनके प्रेमी का लुक फायर है और उनका अंदाज इतना अलग है कि बॉलीवुड का हीरो भी फीका है. ‘बलम जी हॉट लागेला’ अक्षरा अपने पार्टनर की खूबियां को बताते हुए कहती हैं कि जब वे काला शर्ट पहनते हैं, तब उनकी हॉटनेस दोनों बढ़ जाते हैं. गाने के वीडियो में अक्षरा अपनी दोस्तों के साथ अपने पार्टनर को निहारती दिखती है और उन पर प्यार लुटाती नजर आती हैं. गाना का यह मजेदार कॉन्सेप्ट लोगों को बेहद ज्यादा पसंद आ रहा है. 

अक्षरा सिंह के मस्ती भरा बोल्ड अंदाज ने उड़ा गर्दा

‘बलम जी हॉट लागेला’ (Balam Ji Hot Lagela)  गाने में अक्षरा सिंह (Akshara Singh)  का मस्ती भरा बोल्ड अंदाज लोगों का दिवल जीत रहा हैं. एक्ट्रेस गाने में बेहद खूबसूरत और सेक्सी लग रही हैं. गाने में  अक्षरा सिंह कभी लाल टॉप और लॉन्ग स्कर्ट में, तो कभी ब्लेजर और ट्रॉउजर में नजर आती हैं. एक्ट्रेस का हर अंदार लोगों को दीवाना बना रहा है. वहीं अक्षरा सिंह के मस्ती भरे एक्सप्रेशन लोगों के दिलों पर छूरियां चला रहे हैं. अक्षरा सिंह गाने के वीडियो को अपने ग्लैमरेस फैशन सेंस और भी ज्यादा मजेदार बना दिया है. ‘बलम जी हॉट लागेला’ अक्षरा सिंह का यह नया भोजपुरी गाना अब यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है, सोशल मीडिया पर इसके रील्स भी बनने लगे हैं. गाने के कमेंट सेक्शन में फैंस अक्षरा सिंह की अदाओं की तारिफों के पूल बांध रहे है और साथ ही गाने की भी खूब तारिफे कर रहे हैं 

गाने की टीम के बारे में

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के गाने ‘बलम जी हॉट लागेला’ (Balam Ji Hot Lagela)को संगीत विनय विनायक ने दिया है, गाने को डायरेक्ट वेंकट महेश ने किया है और कोरियोग्राफी प्रेम शर्मा और राधिका प्रसाद ने की है. गाने में कैमरा और एडिटिंग का काम वेंकट महेश और प्रतीक जी ने किया है.गाने के वीडियों में अक्षरा सिंह के साथ दीपक रोहित नजर आए हैं. इसके अलावा गाने का प्रोडक्शन लेबल अक्षरा सिंह का अपना है.

MORE NEWS

More News