Live
Search
Home > मनोरंजन > Akshay Kumar: ड्रग्स से दूर रहें… अक्षय कुमार ने युवाओं से की खास गुजारिश, कहा- ‘नशीले पदार्थों का सेवन न करें’

Akshay Kumar: ड्रग्स से दूर रहें… अक्षय कुमार ने युवाओं से की खास गुजारिश, कहा- ‘नशीले पदार्थों का सेवन न करें’

Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने भुवनेश्वर के युवाओं से नशे से दूर रहने और माता-पिता का सम्मान करने का आग्रह किया. एक्टर हाल ही में भुवनेश्वर पहुंचे थे. जहां उन्होंने लोगों से भी मुलाकात की.

Written By: Sweety Gaur
Last Updated: December 14, 2025 15:40:04 IST

Akshay Kumar: सुपरस्टार अक्षय कुमार अक्सर  अपनी फिटनेस और अनुशासित जीवन शैली के लिए चर्चा का हिस्सा बने रहते हैं. हाल ही में अक्षय ने भुवनेश्वर की अपनी हालिया यात्रा के दौरान युवाओं को एक स्पष्ट संदेश दिया. अभिनेता ने युवाओं से नशे से दूर रहने और हमेशा अपने माता-पिता का सम्मान करने का आग्रह किया, उन्हें जीवन का सबसे मजबूत सहारा बताया. एक्टर ने यंग लोगों को ड्रग्स से दूरी बनाए रखने की खास सलाह दी. 

58 साल के अक्षय कुमार एक ज्वेलरी इवेंट के लिए शहर में आए थे, जहां उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक जमा हुए थे. दर्शकों को संबोधित करते हुए अक्षय ने कहा, “मैं सभी युवाओं से अनुरोध करता हूं कि वे नशे से दूर रहें और हमेशा अपने माता-पिता का सम्मान करें. वे आपके जीवन की सबसे बड़ी ताकत हैं.” 

अक्षय कुमार ने की शहर की तारीफ

उन्होंने शहर की गर्मजोशी और आतिथ्य सत्कार की भी प्रशंसा करते हुए कहा, “ये एक सुंदर और पवित्र शहर है. मैं पहले भी यहां आ चुका हूं. यहां मिलने वाला प्यार और गर्मजोशी हमेशा मेरे दिल को छू जाती है.” इस महीने की शुरुआत में, अक्षय जोधपुर से वियतनाम जाते समय कुछ समय के लिए बिजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रुके थे. उनकी मौजूदगी ने वहां भारी भीड़ को आकर्षित किया, जिसमें कई फैन्स सिर्फ एक्टर की एक झलक पाने के लिए जमा हो गए थे.

प्रोफेशनल काम की बात करें तोअक्षय कुमार जल्द ही फिल्म निर्माता प्रियदर्शन की फिल्म ‘हैवान’ में नजर आएंगे, जहां वे 17 साल बाद सैफ अली खान के साथ फिर से काम कर रहे हैं. दोनों आखिरी बार ‘तशन’ में साथ दिखे थे और इससे पहले ‘आरजू’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ और ‘ये दिल लगी’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

अक्षय कुमार और अक्षय खन्ना साथ आएंगे नजर!

एक इंटरव्यू में हैवान के बारे में बात करते हुए प्रियदर्शन ने कहा, “अगर आप मुझसे हैवान के बारे में पूछ रहे हैं, तो उसमें मोहनलाल हैं. हालांकि, वह कौन सा किरदार निभा रहे हैं, यह मैं अभी नहीं बताना चाहता. देखिए, जब भी मैं कोई फिल्म बनाता हूं, तो मुझे कहानी ही सबसे ज्यादा उत्साहित करती है. मैं अभिनेताओं के बारे में कभी नहीं सोचता.” इस बीच, खबरें आ रही हैं कि अक्षय कुमार और अक्षय खन्ना एक दशक से अधिक समय बाद ‘भागम भाग 2’ में फिर से साथ नजर आ सकते हैं. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

MORE NEWS