ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Akshay Kumar ने इस फेमस म्यूजिक कंपोजर को करोड़ो मे बेची प्रोपर्टी, देश से लेकर विदेश में भी कईं प्लॉट्स

Akshay Kumar ने इस फेमस म्यूजिक कंपोजर को करोड़ो मे बेची प्रोपर्टी, देश से लेकर विदेश में भी कईं प्लॉट्स

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : September 25, 2022, 6:15 pm IST
ADVERTISEMENT
Akshay Kumar ने इस फेमस म्यूजिक कंपोजर को करोड़ो मे बेची प्रोपर्टी, देश से लेकर विदेश में भी कईं प्लॉट्स

Akshay kumar andheri property.

Akshay Kumar Andheri Property:- बॉलीवुड इंडस्ट्री से अक्सर खबरें आती रहती हैं कि इस स्टार ने नया घर खरीदा है या अपनी कोई प्रॉपर्टी बेची है। अब खबर आ रही है कि एक्शन स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी अंधेरी वेस्ट की प्रॉपर्टी को बेच दिया है। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार की इस प्रॉपर्टी को म्यूजिक कंपोजर डब्बू मलिक (Daboo Malik) को बेचा गया है। अक्षय कुमार ने अंधेरी वेस्ट वाली इस प्रॉपर्टी को 4.12 करोड़ रुपये में खरीदा था। साथ ही बता दें कि डब्बू मलिक पॉपुलर म्यूजिशियन अरमान मलिक और अमाल मलिक के पिता है।

इतने करोड़ो में बिकी अक्षय की प्रोपर्टी

जानकारी के अनुसार, अक्षय कुमार की ये प्रॉपर्टी अंधेरी वेस्ट के ट्रांसकॉन ट्रायम्फ टॉवर में है। उनकी ये प्रॉपर्टी 1281 स्क्वायर फीट में है। इसके अलावा इसमें 59 फिट बालकनी भी है। अक्षय कुमार और डब्बू मलिक के बीच अगस्त, 2022 में ये सौदा हुआ था। डब्बू मलिक और उनकी पत्नी ज्योति मलिक ने अक्षय कुमार से इस प्रॉपर्टी को 6 करोड़ रुपये में खरीदा है।

अक्षय के पास देश और विदेश में भी कईं प्रॉपर्टी

अक्षय कुमार के पास इस प्रॉपर्टी के अलावा अंधेरी वेस्ट और ईस्ट में कईं प्रॉपर्टीज़ हैं। उनके पास मुंबई में बोरीवली, मुलुंड और जुहू में भी प्रॉपर्टी हैं। बता दें, मुंबई में बंगला और प्रॉपर्टी के अलावा अक्षय कुमार के पास देश और विदेश में भी प्रॉपर्टी हैं।

अक्षय की आने वाली कईं फिल्में

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो पिछली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘कठपुतली’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह भी दिखाई दी थीं। बता दें, अक्षय कुमार की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। वो अब ‘राम सेतु’, ‘सेल्फी’, ‘गोरखा’, ‘ओएमजी 2’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘कैप्सूल गिल’ जैसी फिल्मों में काम करते दिखाई देंगे।

अक्षय की इस फिल्म से काफी उम्मीदें

बताते चलें कि अक्षय कुमार को एक साल में कई फिल्मों को रिलीज़ करने के लिए जाना जाता है। अक्षय कुमार की साल 2022 में चार फिल्में (बच्चनन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, कठुपतली) रिलीज हो चुकी हैं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। अभी इसी साल उनकी फिल्म ‘राम सेतु’ भी रिलीज होने के लिए तैयार है। अब उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

 

ये भी पढ़े:- Shahrukh Khan की ‘जवान’ ने रिलीज़ से पहले की धमाकेदार कमाई, इतने करोड़ों में बिके ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स

Tags:

akshay kumarakshay kumar filmsArmaan MalikBollywood moviesBollywood NewsBOLLYWOOD NEWS IN HINDIEntertainment Newslatest news in hindiअक्षय कुमारअक्षय कुमार अपकमिंग मूवी राम सेतूमनोरंजन समाचार

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT