संबंधित खबरें
अदा शर्मा ने बताई सनातन धर्म की परिभाषा, हर जीव को कहा एक परिवार का हिस्सा, नॉनवेज खाने वालों को दे डाली नसीहत
19 दिनों से क्यों कुछ नहीं खा पा रहे हैं 'तारक मेहता' के सोढ़ी, हॉस्पिटल के बेड से शेयर की ऐसी वीडियो, देख फैंस के छूटे पसीने
'मक्का-मदीना में हिंदू नहीं जा सकता तो कुंभ में मुस्लिम क्यों?', कन्हैया मित्तल ने मुस्लमानों से कही ऐसी बात, तहलका तय है
अनु मलिक ने ‘महाकुंभ का महामंच’ में अपने गानों से बांधा समा, कहा- संगीत के जरिए करता हूँ देश की सेवा
1 दिन के लिए भिखारी बन गया ये शख्स, इधर-उधर घूमकर मांगने लगा पैसे, कमाई देख पीट लेंगे माथा
'6000 रुपये', यूट्यूबर की रशियन पत्नी के साथ हुई घिनौनी हरकत, Video देखकर दहल गए फैंस, देखें गंदा कमेंट करने वाले का चेहरा
India News (इंडिया न्यूज़), Akshay Kumar and Raveena Tandon Reunite: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में ‘वेलकम 3’ यानी ‘वेलकम टू द जंगल’ (Welcome to the Jungle) की अनाउंसमेंट की। इस फिल्म की अनाउंसमेंट से फैंस काफी खुश नजर आए। हालांकि, जब फैंस को पता चला कि इस फिल्म में वो रवीना टंडन के साथ नजर आएंगे तो सबकी एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। बता दें कि दोनों काफी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
दरअसल, एक समय पर दोनों की केमिस्ट्री ने सबको दीवाना बना दिया था और अब सालों बाद दोनों क्या कमाल करेंगे बस यही फैंस को देखना है। अब हाल ही में अक्षय से रवीना के साथ वापस काम करने पर पूछा तो जानें उन्होंने क्या कहा।
आपको बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा, “हम साथ में फिल्म कर रहें हैं ‘वेलकम टू द जंगल’, जिसकी जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे। हमने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं और मैं उनके साथ काम करने के लिए खुश हूं। काफी समय बाद हम एक ही स्क्रीन पर साथ में नजर आएंगे।”
इससे पहले रवीना और अक्षय ने साथ में ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ और ‘मोहरा’ जैसी हिट फिल्में की हैं। इसके अलावा दोनों की फिल्मों के गाने भी सुपरहिट होते थे, जिसमें ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ और ‘टिप-टिप बरसा पानी’ शामिल है। लास्ट दोनों साल 2004 में आई फिल्म ‘पुलिस फोर्स एन इंसाइड स्टोरी’ में नजर आए थे।
रवीना और अक्षय के अफेयर की खबरें काफी सुर्खियों में रहती थीं। 1995 में दोनों ने डेट करना शुरू किया और रिपोर्ट्स की मानें तो बाद में दोनों की सगाई भी हो गई थी। हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और सगाई भी टूट गई। आज तक दोनों के अलग होने की वजह सामने नहीं आई है। इसके बाद अक्षय ने ट्विंकल खन्ना को डेट किया और दोनों ने साल 2001 में शादी की। वहीं रवीना ने फिर 2004 में अनिल थड़ानी से शादी की।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.