संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
इंडिया न्यूज़ (Akshay Kumar Soorarai Pottru Release Date) बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर कहा जाता है कि उनकी एक साल में कईं फिल्में रिलीज़ होती हैं। बता दें कि बीते साल 2022 में अक्षय कुमार की 5 फिल्में रिलीज़ हुई थीं। वहीं, साल 2023 में अब तक उनकी एक फिल्म ‘सेल्फी’ रिलीज़ हो चुकी है और अब उनकी एक और फिल्म की रिलीज़ डेट का अनाउंसमेंट हो गया है। जी हां, अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ (Soorarai Pottru) के हिंदी रीमेक की रिलीज़ डेट का घोषणा कर दी है। इसके साथ फर्स्ट लुक भी शेयर किया है।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी फिल्म यानी ‘सोरारई पोटरु’ के हिंदी रीमेक का पोस्टर शेयर किया है। इसमें उनका फर्स्ट लुक देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही अक्षय कुमार ने बताया है कि ये फिल्म 1 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। अक्षय कुमार ने फिल्म के पोस्टर के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘हम टेक ऑफ करने के लिए रेडी हैं।’ हालांकि, अभी तक फिल्म के टाइटल का ऐलान नहीं किया गया है।
We are ready for take off! ✈️
Production No. 27 (Untitled) releases in theatres worldwide on 1st September, 2023. #RadhikaMadan@SirPareshRawal@Sudha_Kongara #Jyotika@Suriya_offl @vikramix @rajsekarpandian @Abundantia_Ent@2D_ENTPVTLTD@CaptGopinath@sikhyaent@gvprakash pic.twitter.com/OW9NjKkmAy
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 21, 2023
बता दें कि ये फिल्म साउथ स्टार सूर्या की फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ का हिंदी रीमेक है। अक्षय कुमार की इस फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगारा कर रही हैं, जिन्होंने ऑरिजिनल फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ का भी डायरेक्शन किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ राधिका मदान और परेश रावल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ के हिंदी रीमेक के अलावा फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मियां’, फिल्म ‘ओएमजी 2’, फिल्म ‘कैप्सूल गिल’, फिल्म ‘गोरखा’ सहित कई फिल्मों में काम करते नजर आएंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.