India News (इंडिया न्यूज़), Akshay Kumar Travel in Metro Video: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, जहां वो अपने प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इन दिनों अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब इसी बीच अक्षय कुमार का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में अक्षय मुंबई की मेट्रो ट्रेन में सफर करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ फिल्ममेकर दिनेश विजान भी नजर आ रहें हैं।

मुंबई मेट्रो में सफर करते दिखे अक्षय कुमार

आपको बता दें कि अपने बिंदास अंदाज के लिए एक्टर अक्षय कुमार काफी पॉपुलर हैं। अब इस बीच अक्षय कुमार का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो फेस पर मास्क लगाए मुंबई की मेट्रो में ट्रैवल करते हुए दिखाई दे रहें हैं। इस दौरान अक्षय के साथ ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के निर्माता दिनेश विजान भी नजर आ रहें हैं। अक्षय कुमार में अपने फेस को इस तरह से कवर किया ताकि फैंस उन्हें न पहचान पाए हैं।

हालांकि, इतना बड़ा सुपरस्टार होकर मेट्रो में अक्षय कुमार को सफर करते देख फैंस एक्टर की जमकर तारीफ कर रहें हैं। बता दें कि इससे पहले भी कई बार अक्षय को मेट्रो में सफर करते हुए देखा जा चुका है।

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस वीडियो के सामने आने के बाद से ये चर्चा तेज हो गई है कि अक्षय आने वाले समय में प्रोड्यूसर दिनेश विजान की किसी फिल्म में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा वो फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘वेलकम 3’ जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

 

Read Also: