Border 2 Movie: सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ थिएटर्स में तहलका मचा रही है. रिलीज के पहले दिन ही इसने कलेक्शन के मामले में कई रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं. हालांकि फिल्म के बारे में सबसे दिलचस्प बात भी चल रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि ‘बॉर्डर 2’ में एक बार फिर से सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना दिख रहे हैं, जिन्होंने ‘बॉर्डर’ फिल्म में अपनी अदायगी से सबको दीवाना बना लिया था. चलिए जानते हैं पूरी बात.
किस सीन में दिखे अक्षय खन्ना-सुनील शेट्टी?
फिल्म के आखिरी क्षणों में ‘बॉर्डर 2’ सही मायने में पुरानी यादों में खो जाती है. फतेह सिंह अपनी पत्नी सिमी कलेर (मोना सिंह) के साथ एक गुरुद्वारे में जाते हैं, जहां वे अपने बेटे की याद में श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. इसी दौरान वह उन सैनिकों को याद करते हुए जिन्हें उन्होंने खो दिया. तभी कुछ जाने-पहचाने चेहरे दिखाई देते हैं. इसी वक्त अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और सुदेश बेरी, वर्दी में सजे हुए, फतेह सिंह को देखकर धीरे से मुस्कुराते हैं. फिर आगे उनके साथ दिलजीत दोसांझ (निर्मल जीत सिंह) और अहान शेट्टी (लेफ्टिनेंट कमांडर एमएस रावत) भी शामिल हो जाते हैं. यह दृश्य लोगों को भावुक कर देता है.
क्या सच में अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी ने की एक्टिंग?
आपको बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ में सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना का जो ये सीन डाला गया है. ये एआई से क्रिएट किया गया है. लेकिन इस झलक ने दर्शकों को फिर से ‘बॉर्डर’ की याद दिला दी और सभी उसे देख सुकून का पल जीते हैं. फिल्म ‘बॉर्डर 2’ लोगों का दिल जीतने में कामयाब साबित हो रही है.
फिल्म के बारे में
‘बॉर्डर 2’ की कहानी की बात की जाए, तो ये 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ की तर्ज पर ही बनी है. इसमें 1971 भारत-पाक युद्ध को दिखाया गाय है, जिसमें तीनों भारतीय सेना (जल, थल और वायु) की शौर्यता को दर्शाया गया है. यह फिल्म देशभक्ति, इमोशंस से भरपूर लगती है. वहीं फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा और मोना सिंह अहम भूमिका में हैं. वहीं फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है.