Live
Search
Home > मनोरंजन > अलाया एफ के ‘हॉट’ वेकेशन वॉर्डरोब ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हर कोई कर रहा है चर्चा

अलाया एफ के ‘हॉट’ वेकेशन वॉर्डरोब ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हर कोई कर रहा है चर्चा

अभिनेत्री अलाया एफ का लेटेस्ट Vacation Wardrobe सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.उनके Hot Outfits उन लोगों के लिए बेहतरीन प्रेरणा हैं जो अपने Honeymoon की प्लानिंग कर रहे है.अपनी ग्लैमरस और Chic Dresses के जरिए अलाया ने फैंस को नए Fashion Goals दिया है.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: 2026-01-06 11:55:26

Mobile Ads 1x1

Fashion update: बॉलीवुड की उभरती हुई स्टार और फैशन आइकन अलाया एफ इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में अभिनेत्री ने अपने वेकेशन की कुछ बेहद ग्लैमरस तस्वीरें साझा की है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.अलाया का यह लेटेस्ट ‘वेकेशन वॉर्डरोब’ उन कपल्स और नई दुल्हनों के लिए एक बेहतरीन गाइड बन गया है, जो अपने आगामी हनीमून के लिए स्टाइलिश कपड़ों की प्लानिंग कर रहे है. 

स्टाइल और ग्लैमर का सही तालमेल
अलाया एफ को हमेशा से उनके ‘चिक’ और ‘कम्फर्टेबल’ फैशन के लिए जाना जाता है, लेकिन उनके ट्रिप की तस्वीरों ने बोल्डनेस के नए मायने पेश किए है. उनके वॉर्डरोब में ऐसे आउटफिट्स का शानदार कलेक्शन देखने को मिला है, जो बीच वेकेशन (Beach Vacation) और रोमांटिक डिनर डेट्स के लिए एकदम परफेक्ट होगा.  फैशन क्रिटिक्स का कहना है कि अलाया का यह लुक मॉडर्न और एथनिक फ्यूजन का एक ऐसा मेल है, जिसे हर युवा लड़की अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहेगी. 

हनीमून आउटफिट्स के लिए बेहतरीन विकल्प
अगर आप अपने हनीमून के लिए कपड़ों का चुनाव करने में उलझन में है, तो अलाया के इन लुक्स से प्रेरणा ले सकते है.  ब्राइट कलर्स और फ्लोरल प्रिंट्स वाले को-ऑर्ड सेट्स को बहुत ही खूबसूरती से कैरी कर सकते है,जो तपती धूप में भी आपको फ्रेश और कूल लुक देते है.  किनारे फोटोशूट के लिए उनके पास नियॉन बिकनी और स्टाइलिश सरोन्ग का एक बेहतरीन कलेक्शन है, जो उनके टोंड बॉडी को बखूबी फ्लॉन्ट करता है. अगर रोमांटिक डेट के लिए उन्होंने सैटिन स्लिप ड्रेसेस और थाई-हाई स्लिट गाउन्स को चुना है, जो सादगी और हॉटनेस का सही मिश्रण है. 

फैंस के बीच वायरल हुईं तस्वीरें
जैसे ही अलाया ने अपनी तस्वीरें साझा कीं, कमेंट सेक्शन प्रशंसा से भर गया फैंस उनके फिट फिगर और उनके कपड़ों के चुनाव की जमकर तारीफ कर रहे है. कई यूजर्स ने तो इसे ‘हनीमून फैशन इंस्पिरेशन’ का नाम दे दिया है. अलाया ने अपनी एक्सेसरीज को काफी मिनिमल (Minimal) रखा है और अपने मेकअप को ‘नो-मेकअप’ लुक में रखा, जिससे उनके आउटफिट्स की चमक और भी बढ़ गई. 

फिल्मों की बात करें तो अलाया हमेशा ही चुनौतीपूर्ण किरदारों के लिए जानी जाती है, लेकिन असल जिंदगी में उनका यह बेबाक फैशन उन्हें नई पीढ़ी की असली स्टाइल दीवा बनाता है अगर आप भी अपने वेकेशन को यादगार बनाना चाहते है, तो अलाया एफ का यह वॉर्डरोब निश्चित रूप से आपकी मदद कर सकता है. 

MORE NEWS

More News