India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt and Kareena Kapoor Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सोशल मीडिया के जरिए हमेश फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। अब हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में आलिया भट्ट अपनी ननद करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रहीं हैं। इन फोटोज में आलिया और करीना बेहद ही क्यूट लग रहीं हैं। इन फोटोज में जहां आलिया भट्ट ने पिंक कलर का आउटफिट पहना है, जिसमें वो बहुत प्यारी लग रहीं हैं। तो वहीं, करीना कपूर ने व्हाइट कलर के आउटफिट में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं। आलिया भट्ट ने करीना के साथ 3 फोटोज शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

ननद-भाभी ने साथ में बिताया क्वालिटी टाइम

आपको बता दें कि पहली फोटो में आलिया भट्ट जहां खुद को आइने में निहार रहीं हैं तो वहीं करीना कपूर कैमरे में पोज दे रही हैं।

दूसरी फोटो में ननद-भाभी की ये जोड़ी अलग-अलग मिरर में एक साथ पोज देती नजर आ रही हैं। तीसरी फोटो में जहां करीना कपूर अपना फेमस सिग्नेचर स्टेप पाउट कर रहीं हैं, तो वहीं आलिया अपनी क्यूट सी स्माइल से फैंस का दिल जीत रही हैं।

आलिया और करीना ने मांगा काम

इन तीनों फोटोज को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “क्या यह और बेहतर हो सकता है। पी.एस- क्या कोई हमें एक साथ फिल्म में कास्ट कर सकता है, हालांकि हम अपना अधिकांश समय सेट पर विचार-विमर्श करने में बिता सकते हैं।”

करीना-आलिया के पोस्ट पर करण जौहर ने कही ये बात

करीना कपूर खान और आलिया भट्ट की इन फोटोज पर लोग लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। फैंस के साथ कई सेलेब्स भी इन फोटोज पर रिएक्ट कर रहें हैं। इन फोटोज पर एक्टर अर्जुन कपूर ने भी कमेंट कर लिखा, ‘पू स्क्वेयर।’ फिल्ममेकर करण जौहर ने आलिया की बात का जवाब देते हुए लिखा, ‘हमें इस कास्ट के साथ एक फिल्म करने की जरूरत है।’

 

Read Also: फ्लाइट में आयुष्मान खुराना की फैन ने एक प्यार भरा लिखा मैसेज, एक्टर ने कहा- ‘मेरा दिन बना दिया’ (indianews.in)