India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra Wedding Look Trolling: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) 24 सिंतबर को राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है। इस कपल में राजस्थान के उदयपुर के लीला पैलेस में दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के बीच सात फेरे लिए। परिणीति और राघव की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। बता दें कि परणीति ने अपनी शादी में पेस्टल कलर का लहंगा पहना था। इस शादी की फोटोज सामने आने के बाद से परिणीति को ट्रोल किए जाने लगा।
लोग का कहना था कि परिणीति ने कियारा और आलिया के लुक को कॉपी किया है। परिणीति का वेडिंग लुक काफी मिलता जुलता है। अब इसी बीच परिणीति के वेडिंग लुक को लेकर उनकी स्टाइलिस्ट निधि अग्रवाल और श्रद्धा लखानी ने रिएक्ट किया है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का ब्राइडल लहंगा पेस्टल कलर का था। दोनों ने ही अपने लुक को काफी सिंपल रखा था। उसके बाद जब परिणीति का लुक सामने आया तो आलिया और कियारा से मिलता जुलता था, जिसकी वजह से उन्हें बहुत ट्रोल किया जा रहा है।
एक इंटरव्यू में खास बातचीत में परिणीति की वेडिंग स्टाइलिस्ट निधि अग्रवाल ने कहा, “मुझे लगता है कोई भी दो दुल्हन एक जैसी नहीं लग सकती हैं। मैं इस पर बायस नहीं हो रही हूं, लेकिन मुझे पर्सनली ऐसा लगता है। मुझे नहीं लगता है कि कोई भी दुल्हन दूसरी दुल्हन की फोटोज से रिफरेंस लेंगी क्योंकि हर कोई अलग है। लोगों को हमेशा से पता होता है कि उनके लिए क्या सही है। ये ऐसी चीज है, जिसे आप रातभर में नहीं सोच सकते हैं, राइट?”
इसके आगे निधि ये भी कहा, “मुझे लगता है हम सभी ने इस दिन को इमेजिन किया है, हम सभी कलर, लुक सब जानते हैं। मुझे लगता है ये बहुत गलत है किसी भी ब्राइड को उसके लुक को लेकर ट्रोल किए जाना। अगर मैं इन फोटोज को देखूं तो मुझे नहीं लगता कि किसी को कॉपी करने की कोशिश की गई है।”
वहीं, परिणीति की वेडिंग स्टाइलिस्ट श्रद्धा लखानी ने भी रिएक्ट कर कहा, “मुझे लगता है, हर किसी को लुक के पीछे का प्रोसेस समझ नहीं आता है। किसी को इंटरनेट पर ट्रोल करना आसान होता है। मुझे लगता है कि किसी के वेडिंग लुक को क्रिएट करने के पीछे कितनी मेहनत होती है ये समझना चाहिए।”
Trump Education Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शिक्षा सचिव के लिए नामित…
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना…
India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के…
Unique Watch Never Rings 12: म सभी समय देखने के लिए घड़ी का इस्तेमाल करते…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप)…
India News (इंडिया न्यूज), UP By Election 2024: त्तर प्रदेश में उपचुनाव के परिणामों से…