Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Viral Video: अलिया भट्ट और रणबीर कपूर को बॉलीवुड का सबसे पसंदीदा कपल माना जाता हैं, जब भी इन से जुड़ी कोई न्यूज सोशल मीडिया पर आती है, तो आग की तरह फैल जाती है, लोग इस कपल के बारे में जानने के लिए हमेशा ही बेताब रहते हैं. वहीं इस समय अलिया भट्ट और रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कपल ढोल की बीट पर जमकर ठुमका लगाता नजर आ रहा है, अब सोशल मीडिया पर अलिया भट्ट और रणबीर कपूर का यह वीडियो चर्चा का विष्य बन गया है और लोग इस वीडियो पर अपना रिएक्ट दे रहे हैं.
अलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने ढोल की बीट पर किया जमकर डांस
हाल ही में अलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक दोस्त के रिसेप्शन पर पहुंचे. यह रिसेप्शन शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के रेस्टोरेंट ‘टोरी’ मुंबई में आयोजित किया गया था. इस इवेंट में अलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शामिल होकर जमकर रंग जमाया, इसी दौरान का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. वायरल वीडियो में अलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने ढोल की बीट पर धमाकेदार डांस किया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोस्त के रिसेप्शन पर अलिया और रणबीर पूरी तरह मस्ती में खोए हुए हैं. फैंस इस वीडियो को देखकर बेहद खुश हो रहे है और सोशल मीडिया पर लोग कपल की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं. कई लोग अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी यह वीडियो शेयर कर रहे है और दोनों की तारिफ कर रहे हैं.
Ranbir Kapoor thought there is no camera and here is the reality of their relationship, he doesn’t even care abut her!! Ranbir was trapped into marrying Alia. He doesn’t like her anymore because her family is linked to t£rr0rists pic.twitter.com/l6q32OWXZD
— Haglia Bhatt (@churaliabhatt) January 14, 2026
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor at friend’s wedding 📸 pic.twitter.com/EbsS8ceJfU
— Alia’s nation (@Aliasnation) January 13, 2026
अलिया भट्ट और रणबीर कपूर का शानदार लुक
लुक की बात करें तो रणबीर कपूर अपने दोस्त के रिसेप्शन पर ब्लैक कुर्ता और भारी कढ़ाई वाला नेहरू जैकेट पहनकर पहुंचे थे, जिसमें वो बेहद हैंडसम लग रहे हैं, उनका यह लुक इवेंट के लिए एकदम परफेक्ट था. वहीं अलिया भट्ट की लुक की बात करें तो उन्होंने ग्लिटर वाली आइवरी साड़ी पहनी थी. बालों को स्लिक बन में बांधा गया था और डायमंड ईयररिंग्स के साथ पर्ल चोकर पहना था, जो उनके लुक को और भी क्लासी और स्टाइलिश बना रहा था. दोनों के इस लुक को भी लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
Alia Bhatt for her friend’s wedding 📸 pic.twitter.com/uBa6KWjQbK
— Alia’s nation (@Aliasnation) January 14, 2026
अलिया भट्ट और रणबीर कपूर वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो अलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी बिजी हैं. रणबीर कपूर इस समय संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें विक्की कौशल भी हैं. इसके अलावा उनके पास नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भी है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है. अलिया भट्ट की बात करें, तो वो वाईआरएफ की स्पाय यूनिवर्स में अल्फा फिल्म से एंट्री करने वाली हैं.