India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt and Ranbir Kapoor: बॉलीवुड में पावर कपल्स में से एक एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों काफी सर्खियां बटोर रहें हैं। आलिया भट्ट अपनी शादीशुदा जिंदगी में लगातार आगे बढ़ रही हैं। बेटी राहा के जन्म के बाद अब रणबीर और आलिया अपने सपनों का आशियाना बनाने में जुटे हैं। हाल ही में आलिया और रणबीर अपने घर की कंस्ट्रक्शन साइट का मुआयना करने पहुंचे, जहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग अपने-अपने रिएक्शन देते भी नजर आ रहें हैं।
नए घर का मुआयना करने पहुंचे आलिया और रणबीर
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आलिया और रणबीर अपने नए आशियाने का मुआयना करते नजर आ रहें हैं। वीडियो में जहां रणबीर कपूर अपने आसपास मौजूद लोगों से बात करते दिखे, तो वहीं आलिया भट्ट अपने घर की हर एक चीज को अच्छी तरह से मुआयना करती नजर आई। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के इस वीडियो पर लोग लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन भी दे रहें हैं।
आलिया-रणबीर के पोस्ट पर लोगों ने किए कमेंट्स
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इनका घर कबसे बन रहा है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘20 साल बाद भी यह दोनों इस घर के कंस्ट्रक्शन्स कसाइट का विजिट करेंगे?’ तो किसी यूजर ने लिखा, ‘घर बन रहा है या फिर शाहजहां का ताजमहल, जो 10 साल से अब तक बन ही रहा है।’
रणबीर पर लगा आलिया को कंट्रोल करने का आरोप
इसके साथ ही एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बताया कि वो ज्यादातर न्यूड शेड्स की लिपस्टिक ही लगाती हैं। क्योंकि उनके पति रणबीर कपूर को उनका लिपस्टिक लगाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। रणबीर जब उनके बॉयफ्रेंड थे, तब वो उन्हें लिपस्टिक हटाने के लिए कहते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद रणबीर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। जिसके बाद पत्नी आलिया ने भी रणबीर के बचाव के लिए इस पर पोस्ट कर रिएक्शन दे चुकी हैं।